युगांतर की अवनि चित्रकला में प्रथम

युगांतर की अवनि चित्रकला में प्रथम


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 7 फरवरी। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा अवनि गुंधर ने श्री बालाजी मंदिर समिति और यामिनी कला तथा क्रीड़ा केंद्र द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयीन चित्रकला प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 तक के वर्ग में प्रथम आकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसी ग्रुप में कक्षा छठवी की ऋषा जैन, नीत बाफना और वेदिका भट्टड़ ने भी शानदार चित्र कला प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इन विद्यार्थियों ने लगभग 200 विद्यार्थियों के बीच प्रभु श्रीराम का चित्र बनाकर यह उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल , चेयरमैन विनोद सदानी ,सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव, कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

Chhattisgarh