सामायिक के साथ 160 वाॅं मर्यादा महोत्सव रायपुर में भी संपन्न

सामायिक के साथ 160 वाॅं मर्यादा महोत्सव रायपुर में भी संपन्न

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 16 फरवरी ।               आचार्य श्री भिक्षु द्वारा रेखांकित जिन मर्यादाओं पर तेरापंथ धर्मसंघ वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सन्निधि के साथ ही पूर्वोत्तर आचार्यों द्वारा नित नए प्रगतिपथ पर गतिमान हो रहा है, उसी मर्यादाओं के प्रतिपादन दिवस सप्तमी के दिन गुर सन्निधि में 160 वाॅं मर्यादा महोत्सव के महाकुंभ का आयोजन मुम्बई में किया जा रहा है। उसी कड़ी में रायपुर में किसी भी प्रकार की चारित्र आत्माओं की सन्निधि नहीं होते हुए ( संभवतया अनोखा ) नया प्रयोग करते हुए उपासिका श्रीमती ज्योति डागा की गरिमामय उपस्थिति में मर्यादा महोत्सव पर विशेष आयोजन स्थानीय तेरापंथ अमोलक भवन में सुबह 9 से 10 बजे तक सामायिक के साथ तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा किया गया। 



आयोजन में कमल दुगड़ व मनीष नाहर द्वारा मर्यादामय गीतिका का संगान व तेयुप मंत्री गौरव दुगड़ द्वारा मर्यादा विषय पर उपस्थित सभी का ध्यान आकर्षित किया गया। आयोजन का संचालन-आभार सभा मंत्री वीरेंद्र डागा द्वारा किया गया। आयोजन में तेमम अध्यक्षा श्रीमती नेहा जैन व मंत्री श्रीमती मधुर बच्छावत, तेयुप अध्यक्ष निर्मल गांधी व कोषाध्यक्ष सुशील डागा व TPF मंत्री अरुण सिपनी के साथ ही विशेष रूप से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति -  2024 के कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा व धर्मनिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही। 
Chhattisgarh