नगपुरा (अमर छत्तीसगढ़) 16 फरवरी ।
तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ प्रभू की तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा-दुर्ग में नवनिर्मित आधुनिक श्री पार्श्व जीव मैत्री धाम (गौशाला) का दिनाँक 15 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग वाणिज्य एवं श्रममंत्री लखनलाल देवांगन के करकमलों से उद्घाटन सम्पन्न हुआ। सेठ लब्धिनाथ शांतिनाथ पारस ट्रस्ट-श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ प्रबंधन के देखरेख एवं मार्गदर्शन में निर्मित गौशाला की संरचना को मंत्री सहित अतिथिगण, श्रद्धालुगण ने खूब सराहा।
उल्लेखनीय है कि दि. 15 फरवरी को तीर्थ प्रतिष्ठा की 29 वीं वर्षगांठ का उत्सव था। प्रातः तीर्थ के जिनालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दोपहर बजे उत्सव के निश्राप्रदात्री प० पू० साध्वी श्री सुभद्राश्रीजी, प० पू० साध्वी श्री शुभंकरा श्रीजी,प० पू० साध्वी श्री प्रिय स्मिता श्री जी, प० पू० साध्वी डा प्रियवंदना श्री जी म० सा० आदि 10 ठाणा साध्वीवृंद की गरिमामयी उपस्थिति एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तीर्थ के मार्गदर्शक प्रतिष्ठाचार्य गच्छाधिपति प पू आ श्री मद् विजय राजयश सूरीश्वर जी म सा एवं रमेश बैस महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का पढन किया गया।
उत्सव में मंत्री के साथ ही विशेष रूप धरमजीत सिंह विधायक तखतपुर, बिसराराम यादव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूर्व प्रांत संघचालक, तीर्थभक्त भरत ओसवाल अहमदाबाद. रितेश बैस रायपुर , तीर्थभक्त मुकेश कोठारी-नेपाल, तीर्थभक्त श्रीमती किरणदेवी सुनीलजी जैन-नई दिल्ली, तीर्थभक्त धरमचंद लूनिया ने अतिथि आसंदी को सुशोभित किया।
तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया, मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड, वरिष्ठ ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी, मूलचंद जैन, पन्नालाल गोलछा पुखराज मुणोत, विजय चोपड़ा, सुरेश बागमार राजेन्द्र गोलछा, चंद्रकुमार फत्ते पुरिया एवं तीर्थभक्त दिलीप मेहता, हर्ष बैद, किशन बैदमुथा, प्रमोद पारख, नगपुरा सरपंच भूपेन्द्र रिगरी, आंचलिक जनप्रतिनिधि रिवेन्द्र यादव, रोहित साहू, बोरई, पीपरछेडी सरपंच, प्रीतपाल बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, जयंत देशमुख आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्वागत भाषण में अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया ने कहा कि गौशाला का निर्माण के साथ ही तीर्थ परिसर में पशु चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है, यहाँ पर निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेगा, इससे आँचलिक ग्रामवासियों को लाभ होगा।
उद्घाटन समारोह में गौशाला प्रकल्प की सुंदर संरचना हेतु आर्किटेक्ट पीयूष बैद को ट्रस्ट मंडल की ओर मंत्री लखनलाल देवांगन एवं मंचस्थ अतिथियों ने श्रीफल-शाल साफा माला के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्माननित किया।
कार्यक्रम में प्रकाश सुराना, जयकुमार बैंद, भंवरलाल पोरवाल, दानमल पोरवाल, महेन्द्र दुगड़, अन्नूप गटागट, अमृत लोढा, दीपक चोपड़ा, मांगीलाल बरडिया वीरेन्द्र डागा, मनीष छाजेड़, श्रममंडल के पूर्व उपाध्यक्ष मदन तालेडा. सुरेश कांकरिया, अशोक सुरानाआदि गणमान्य नागरिको के साथ अंचल के सैकड़ो जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।