राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 16 फरवरी / चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश मंत्री व जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजा माखीजा ने जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला से भेंट कर तथा उनसे विस्तृत चर्चा करते हुए राजनांदगांव क्षेत्र में बड़े उद्योग लगाने की मांग की है। इस पर केन्द्रीय मंत्री रुपाला एवम सांसद संतोष पांडे ने श्री माखीजा की जन हितैषी मांग को ध्यान से सुनते हुए स्थान चयनित व किस तरह के उद्योग की यहां आवश्यकता है इस पर पूरी तरह तय कर उन्हें बताने व उसके पश्चात पूरी शिद्दत से उसे कार्य रूप में परिणत करने का आश्वासन दिया है।
रुपाला से मुलाकात के अवसर पर उपस्थित जिले के सांसद संतोष पाण्डेय ने भी संस्कार धानी वासियों के लिए एक बड़े उद्योग की आवश्यकता पर बल दिया। श्री माखीजा ने कहा कि राजा के जमाने में यहां के लोगों के हाथों में काम हो इसलिए स्वंय की जमीन देकर बीएनसी मिल खुलवाने का मार्ग प्रशस्त किया था यही नहीं राजा ने यहां से गुजरने के लिए रेल्वे को जमीन दी थी। ऐसे प्रज्ञा हितैषी एवं दानवीर राजा के क्षेत्र में एक भी बड़ा उद्योग का न होना संस्कार धानी वासियों को लंबे अर्से से साल रहा है।
रुपाला को बताया गया कि बीएनसी मिल के बंद होने से यहां का व्यापार व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो चुका है। ऐसे हालात में यहां के लोगों के हाथों में काम देने व युवा बरोजगारों को रोजगार देने तथा यहां का व्यापार व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए संस्कार धानी क्षेत्र में एक बड़े उद्योग- धंधे की शिद्दत से महसूस की जा रही है। श्री माखीजा को केंद्रीय मंत्री ने यहां क्या खुलवाना चाहते हो इस संबंध में सभी व्यापारी बंधुओं के साथ बैठकर तय करें और बताएं इस पर हम राजनांदगांव में रिटर्न में से उद्योग से आएगा वो भी देखना है। माखीजा ने मंत्री के बात से पूरी तरह आश्वस्त हुए और हम संस्कार धानी वासियों की बात व समस्या ध्यान से सुनने के लिए उन्होंने उनका आभार माना।