स्वामी आत्मानंद स्कूल लिंगियाडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

स्वामी आत्मानंद स्कूल लिंगियाडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लिंगियाडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी संतोष साहू थे । कार्यक्रम की शुरुआत यातायात पुलिस कार्यालय से आए अधिकारियों के स्वागत के पश्चात सभी के द्वारा राज गीत गाकर किया गया। इसके पश्चात पुलिस कार्यालय से आए शैलेंद्र सिंह द्वारा फिल्मी गाने की पैरोडी पर आधारित यातायात नियम से संबंधित गाने के द्वारा बच्चों को मनोरंजक ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई।

    यातायात पुलिस कार्यालय के प्रभारी अधिकारी उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे द्वारा यातायात के विभिन्न चिन्हों को बनाकर उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के बीच बीच में शैलेंद्र सिंह द्वारा यातायात के नियमों को हास्य पुट में निहित कर समझाया जा रहा था । जिसे विद्यार्थी पूरी तन्मयता से कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने उद्बोधन में वाहन की आवश्यक कागजात के विषय में जानकारी दी। यातायात उल्लंघन करने पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई जाती हैं यातायात के सभी नियमों के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी विद्यार्थियों के साथ साथ सभी ने ली  ।

कार्यक्रम के अंत में शाला की वरिष्ट शिक्षिका मौसमी रॉबिन्सन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस कार्यक्रम में जिला के समस्त विद्यार्थी, बीएड प्रशिक्षार्थी एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित थे ।

Chhattisgarh