ज़िले में अब तक 230215 राशनकार्ड नवीनीकरण के आवेदन प्राप्त
37900 राशनकार्ड के नवीनीकरण आवेदन अब तक प्राप्त नही
खाद्य अधिकारी ने जल्द आवेदन करने अपील की
बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 21 फ़रवरी 2024/- ज़िले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक राशनकार्डों के समयबद्ध नवीनीकरण के संबंध में शासन निर्देशानुसार प्रचलित समस्त अंत्योदय राशनकार्ड, प्राथमिकता राशनकार्ड, निराश्रित राशनकार्ड, निःशक्तजन राशनकार्ड तथा सामान्य राशनकार्ड के नवीनीकरण का कार्य प्रचलित है । जो कि 29 फ़रवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना है।
ज़िला खाद्य अधिकारी श्री नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि आवेदन की प्राप्ति तथा नवीनीकृत राशनकार्ड प्रदाय हेतु निम्नानुसार समय-सीमा निर्धारित की गई है-हितग्राही द्वारा आवेदन की समय-सीमा 25 फ़रवरी 2024 तक है। हितग्राही को राशनकार्ड का प्रदाय 01. फ़रवरी 2024 से 29 फ़रवरी 2024 तक किया जाएगा।
अधिकारी श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिला अंतर्गत राशनकार्ड नवीनीकरण के संबंध में प्रचलित कुल 268134 राशनकार्डो के विरुद्ध 230215 (85.86 %) आवेदन नवीनीकरण हेतु प्राप्त हुए है, 37904 राशनकार्ड के नवीनीकरण आवेदन अब तक प्राप्त नही हुए।
उन्होंने जिले के नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डधारियों से अपील कि नवीनीकरण की अंतिम तिथि ल 25 फ़रवरी 2024 से पूर्व नवीनीकरण हेतु समय पर करें ।ताकि उनके भी नये राशनकार्ड बन जाये।।