राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 21 फरवरी । जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में स्थित मुसराखुर्द हाईस्कूल मैदान में आगामी 24 फरवरी से तीन दिवसीय लोक मड़ई का कार्यक्रम क्षेत्र के तीसरी बार निर्वाचित विधायक दलेश्वर साहू की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। लोक मड़ई का आकर्षण आगामी 23 फरवरी को प्रभु राम की शोभायात्रा निकलेगी। यह यात्रा डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहड़बगदई, कोनारी, दिवानझिटिया, तुमड़ीमोड़, बोदेला, आलिवारा, आरी, बिटेभाटा, मचनापार, शिवनी खुर्द, पेटेसिरी, मुसरा होते हुए लोक मड़ई स्थल मुसराखुर्द में यात्रा का समापन होगा। लोक मड़ई की तैयारियों का जायजा क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू ने लिया।
विधायक के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकारों की श्रेष्ठ प्रस्तुति के साथ धर्म, संस्कृित आध्यात्म से परिपूर्ण पूर्व की भाति नवदुर्गा रुप, राम वन गमन पथ, भोरमदेव, केदारनाथ दर्शन पश्चात इस बार लोक मड़ई 2024 में आयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर दर्शन कराने का प्रयास किया जा रहा है। लोक मड़ई 24,25,26 तीन दिवसीय आयोजित है।