रामलला की विशाल जीवंत शोभायात्रा पहुंचीलोक मड़ई मुसराखुर्द में हजारों की उपस्थिति में पूजा अर्चना दर्शनार्थियों का उमड़ा सैलाब

रामलला की विशाल जीवंत शोभायात्रा पहुंचीलोक मड़ई मुसराखुर्द में हजारों की उपस्थिति में पूजा अर्चना दर्शनार्थियों का उमड़ा सैलाब


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) । जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुसराखुर्द में आज से तीन दिवसीय लोक मड़ई, कृषि मेला शुभारंभ हो रहा है। इसके पूर्व बीती शाम को क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू, श्रीमती जयश्री साहू, रजक साहू के साथ ही क्षेत्रवासियों ने रामलला की शोभायात्रा डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहड़ से प्रारंभ होकर दर्जनभर से अधिक गांवों से निकलकर हजारों लोगों के साथ पहुंची विशाल यात्रा का स्वागत जगह-जगह किया।

सरपंच कवल निर्मलकर व उनकी टीम पिछले एक सप्ताह से लोक मड़ई तैयारियों विशेषकर राम अयोध्या की आकर्षक झांकी व आकर्षक प्रतिमा की स्थापना के साथ लगातार जुड़़े हुए है। ग्राम के ओमकार लिल्हारे, बजरंग साहू सहित बड़ी संख्या में सहयोगीजन भी अपनी सेवाएं दे रहे है।
लोक मड़ई के आकर्षक का केंद्र आकाश झूला के साथ ही कार्यक्रम स्थल के दोनों मार्गो पर रामलला के आकर्षक कटआउट, होर्डिंग, बोर्डिंग के साथ कसम राम की खाएंगे, दर्शन यहीं कराएंगे सहित कई नारे लग रहे है। पूरा वातावरण भजन कीर्तन, भक्ति संगीतों के साथ मुसराखुर्द ही रामलला अयोध्यामय प्रतीत हो रहा है। जनसंपर्क विभाग व जिला प्रशासन द्वारा स्थल पर शासकीय योजनाओं कार्यक्रमों की आकर्षक प्रदर्शनी भी लोगों को मोह रही है। बजरंग हनुमान के रुप में युवक द्वारा शानदार प्रस्तुति उपस्थितजनों को भक्तिभाव से जोड़ रही है।
तीन दिवसीय लोक मड़ई, कृषि मेला का शुभारंभ आज शाम 7 बजे क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे के आतिथ्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख के अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे कल 25 फरवरी को दूसरे दिन प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के आतिथ्य एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा। क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू गत 2 दशक से लोक मड़ई का आयोजन अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रतिवर्ष आयोजित करते है। इस वर्ष सर्वाधिक आकर्षक भगवान राम की प्रतिमा की स्थल पर स्थापना अयोध्या बने स्थान पर किया गया है। क्षेत्रीय विधायक की पहल चर्चा का विषय है सरपंच कवल निर्मलकर राम हनुमान भक्त भी दिन रात तैयारियों में जुटे हुए है।

Chhattisgarh