बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 25 फरवरी ।
विश्ववंदनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज को कृतज्ञ राष्ट्र की भावपूर्ण विनयांजलि के अवसर पर सर्व समाज ने भावांजलि अभिव्यक्त की है । आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के डोंगरगढ़ में समाधिमरण से छत्तीसगढ़ की धरा पावन व धन्यधन्य हो गई है । वक्ताओं ने अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि विश्ववंदनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी के समाधिमरण से छत्तीसगढ़ का चंद्रगिरी तीर्थ विश्व जैन समुदाय में आस्था का केन्द्र बन गया है। जैन समाज की ओर से विनयांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य श्री के सम्पूर्ण जीवन में विनय गुण के स्वाभाविक दर्शन होते हैं । पंच महाव्रत के पालन का मूल आधार ही विनय गुण है । आचार्य श्री का संयम जीवनकाल भगवान महावीर स्वामी द्वारा प्रतिपादित पंच महाव्रत के सूक्ष्म पालन की पराकाष्ठा है ।
विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी के डोंगरगढ़ में समाधिमरण से छत्तीसगढ़ की धरा पावन व वंदनीय हो गई । आचार्य श्री के दर्शन करने का अवसर मुझे कई बार प्राप्त हुआ ।
विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा की आचार्य श्री विद्यासागर जी ने स्वकल्याण के साथ ही प्राणिमात्र के लिये अनेक प्रकल्प में मार्गदर्शन दिया है । आचार्य श्री की प्रेरणा से मूक पशु पक्षियों व मानव समाज की सेवा के कार्यक्रम सम्पूर्ण भारतवर्ष में संचालित हैं । आचार्य श्री का संपूर्ण जीवन वर्षों वर्षों तक मानव समाज को प्रेरित करता रहेगा । आचार्य श्री के श्रद्धा सुमन अर्पित करने के इस कार्यक्रम में मुनिश्री निरंजन सागर जी महाराज उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सखी ग्रुप द्वारा मंगलाचरण गुरु वंदना किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जितेंद्र जैन, महेंद्र जैन, प्रशांत जैन, जय कुमार जैन, राजकुमार गुप्ता सहित सर्व समाज के गणमान्य उपस्थित रहे । बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने आचार्य श्री के श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी बातें रखी। मंच का संचालन संदीप जैन ने किया।
इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक,श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन, राजकुमार गुप्ता, सनत जैन, महेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, सुरेंद्र मालू, विमल चोपड़ा, भगवान दास सुतारिया, दीपक जैन, कैलाश जैन, डॉ संजय जैन, भूपेंद्र जैन, विजय जैन, राजकुमार अग्रवाल, विनोद लुनिया, जय कुमार जैन, प्रशांत जैन, डॉ अरिहंत जैन, संजय जैन सुभाष श्रीश्रीमाल, सुनीता जैन, अंशुल जैन, डॉ सुप्रीत जैन सहित समाज के लोग उपस्थित थे।