मितानिनों की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन, महिला चिकित्सक की पद स्थापना हो

मितानिनों की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन, महिला चिकित्सक की पद स्थापना हो


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) बड़ी संख्या में आज मितानिनों ने जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर महत्वपूर्ण मांगों, जिला चिकित्सालय एवं जिला मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही महिला रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना की मांग की है। मितानिनों ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों को किसी न किसी बहाने निजी चिकित्सालय में भेजने के लिए अथवा भर्ती होने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हितग्राहियों को आयुषमान कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। 
सैकड़ों की संख्या में आज जिले के सभी नव विकासखंडों से बड़ी संख्या में पहुंची मितानिनों ने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं जिला मेडिकल कॉलेज में एक मात्र महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल खूंटे की पदस्थापना की गई है। लेकिन वे दोनों जगह समय नहीं दे पा रहे हंै। मितानिनों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में यह दुखद बात है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को लगातार निजी चिकित्सालय में भेजने के लिए रेफर किया जा रहा है। अत: दोनों अस्पतालों में चोबीस घंटे सिजेरियन, प्रसव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से प्रसूता महिला व उसके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मितानिन मीना, कलावती, दीपिका यादव, चित्ररेखा सहित बड़ी संख्या में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर को सौंपते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में करने की मांग की है। इसके साथ ही जिले के सभी नव विकासखंडों में स्थित व संचालित चिकित्सालयों में भी प्रसूता महिला को सुविधा दिलाने पर्याप्त मात्रा में  स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं स्टॉफ की नियुक्ति की जाये। 

Chhattisgarh