महंगाई – देश की जनता पर मोदी प्रायोजित आपदा – सत्यनारायण शर्मा

महंगाई – देश की जनता पर मोदी प्रायोजित आपदा – सत्यनारायण शर्मा

 महंगाई – देश की जनता पर मोदी प्रायोजित आपदा – सत्यनारायण शर्मा

(अजय यादव की रिपोर्ट)

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा महंगाई देश की जनता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रायोजित आपदा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार की अकर्मण्यता एवं मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। 
पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा आज प्रेस क्लब में बुलाई गई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त बाते कहीं। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। श्री शर्मा ने कहा कि मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमतें दुगनी हुई है। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार की प्रायोजित आपदा है। स्पष्ट होता है कि मोदी एवं उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी  है ही नहीं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने चंद उद्योपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना बनाया है। 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने कहा महंगाई बढऩे के पांच महत्वपूर्ण कारण है। जिसमें नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण एवं विदेश नीति की असफलता है। उन्होंने कहा सात वर्ष में नहाने का कपड़ा धोने का साबुन, जूत के दामों में वृद्धि, मकान बनाने की लागत दुगुनी, सोने-चांदी के भाव में होने के साथ ही  उर्वरक रासायनिक खाद महंगे हुए। केवल सितंबर, अक्टूबर में ही पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़ाये गये। आवश्यक वस्तुओं की कीमतोंं में वृद्धि, खाद्य तेलों में बतहाशा वृद्धि, दाल में वृद्धि के साथ ही रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट पांच रूपये से बढ़कर 50 रूपये हो गये। 

Chhattisgarh