“मांग सजा दे सजना” को देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ी

“मांग सजा दे सजना” को देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ी

कृष्णा टाकीज में हुआ फिल्म का प्रीमियर शो

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)2 मार्च । स्थानीय श्री कृष्णा टॉकीज में आज बैगा ग्रुप राजनांदगांव फिल्म की छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना का प्रीमियर शो आयोजन किया गया ।
प्रीमियर शो में फिल्म प्रमुख कलाकार जीत शर्मा, श्रेया पारकर, चेतन शर्मा, चंद्रहास बघेल, कमलेश सिमनकर, शीतल रामटेके और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार श्री कृष्णा टाकीज पहुंचे । फिल्म के निर्माता और राजेश मारू और निर्देशक रोहित चंदेल ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ कलाकारों का स्वागत किया । फिल्म के कलाकारों ने फिल्म देखने आए दर्शकों का अभिवादन किया तथा दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म का लुत्फ उठाया ।

पारिवारिक फिल्म मांग सजा दे सजना को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी । फिल्म देखने के पूर्व अनेक दर्शकों ने फिल्मी कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली । फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया । बेहतरीन कहानी, उम्दा संवाद, गुदगुदाने वाली कामेडी और कर्णप्रिय गीतों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें अंत तक बांधे रखा । फिल्म के क्लाइमेक्स को महिला दर्शकों ने सर्वाधिक पसंद किया ।

फिल्म देखकर निकले अजय मारकंडे ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि बहुत अंतराल के बाद एक साफ सुथरी छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने का अवसर मिला । फिल्म बहुत ही सलीके से बनी है । यह फिल्म दर्शकों को पूरे समय तक सीट से बांधे रखी । शानदार डायलॉग, बेहतरीन कॉमेडी और मनभावन गीत पसंद आए । हर्ष कुमार बिंदू के गीतों और श्यामलेंदु हाजरा, तरूण गड़पायले तथा सौरभ महतो के संगीत से सजे सुमधुर गीत फिल्म की जान है । बेहतरीन कोरियोग्राफी से जहां छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से दर्शक जुड़े वहीं राजनांदगांव जिले के बेहतरीन प्राकृतिक दृश्यों से दर्शक रूबरू हुए ।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म महिलाओं के साथ सभी आयु वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी ।

Chhattisgarh