महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव….आयोजनों की रुपरेखा निर्धारण व आयोजन को भव्यता प्रदान करने बैठक सम्पन्न

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव….आयोजनों की रुपरेखा निर्धारण व आयोजन को भव्यता प्रदान करने बैठक सम्पन्न

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 मार्च। सकल जैन समाज परिकल्पना समाहित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति – 2024 अंतर्गत मनाये जाने वाले भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हेतु विभिन्न आयोजनों की रुपरेखा निर्धारण व आयोजन को भव्यता प्रदान करने रायपुर के विभिन्न युवा मंडलों की सामान्य बैठक सम्पन्न।

जैन दादाबाड़ी बैठक मे लगभग 15 मंडलों के 70 युवाओं की उपस्थिति प्राप्त हुई। उपस्थित युवाओं ने क्रमवार अपने सुझाव व भगवान के जनकल्याणकारी उपदेशों को जनमानस तक पहुंचाने अपनी परिकल्पनाएं स्वस्थ मानसिकता के साथ सभी के सामंजस्य को रखते हुए विशेष रूप से युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ने व्यक्त की। विशेष रूप से सभी मानव सेवा माधव सेवा की परिकल्पना पर महत्व देते हुए अधिक से अधिक जन कल्याणकारी सेवा जैसे रक्तदान, अन्नदान, स्वास्थ्य शिविर, जीवदया आदि कार्यो पर ध्यानाकर्षण करते हुए आयोजन करने महत्व दिया। आयोजन पश्चात् हाई-टी की व्यवस्था का लाभ सभी ने लिया ।


जय आनंद युवा संघ द्वारा मानव सेवा हेतु निरंतर 100 सप्ताह से जन सामान्य हेतु गतिमान महावीर की रोटी अंतर्गत विशाल भंडारे आयोजन उपलक्ष्य में आज महोत्सव समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया व आयोजन हेतु साधुवाद दिया गया।
उपरोक्त जानकारी समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा व महासचिव वीरेंद्र डागा ने दी।

Chhattisgarh