“
डौडी(अमर छत्तीसगढ)- पर्यावरण संरक्षण के लिए हाऊसिंग बोर्ड डौडी माताओ ने सार्थक के जन्मदिन पर पौधारोपण कर संरक्षित करने का लिया संकल्प। पर्यावरण संरक्षण में व्यक्तिगत व सामुहिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षक ओमन मारकंडे के पहल को आगे बढ़ाते हुए हाऊसिंग बोर्ड की गृहणियों ने सभी सुधि जनो से निवेदन किया हैं कि पर्यावरण संरक्षण आज के परिदृश्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण को अपना कर्तव्य समझना होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी जे. आर. नेताम ने कहा कि हम सभी अपनी छोटी-छोटी पहल से पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। प्रयास करें कि हमारे दैनिक क्रियाकलपों से कार्बन डाईऑक्साइड जैसी गैसों का उत्सर्जन कम-से-कम हो। पानी की बचत के तरीके अपनाते हुए जमीनी पानी का उपयोग भी केवल आवश्यकतानुसार ही करें। जहाँ तक सम्भव हो, वर्षा के जल को सहेजने के प्रबन्ध करें।
व्याख्याता ओमन मारकंडे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास गमलों में छोटे-छोटे पौधे लगाएं।विवाह, वर्षगाँठ, तथा संतान के जन्मदिन, स्नेही जानो के स्मृति में सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने की परंपरा शुरू करनी चाहिए। गांव व शहर की मुख्य सड़कों के दोनों ओर पेड़ लगा कर सुंदर व स्वच्छ बनाना होगा। इस अवसर पर देवला मारकंडे, रूखमणी, सोनी कौशिक,गंगोत्री मारकंडे , जे. आर.नेताम, धरमलाल बंजारे, ललिता निषाद, सीमा, रानी, रुचि, चित्रांशी, पूरविक सार्थक, प्रत्युष, डुग्गू,ओमन मारकंडे उपस्थित थे।