बालोद जिला के सभी ब्लॉक में बढ़ती महंगाई और नई कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का जन- जागरण अभियान …..सप्ताहिक बाजार में मंत्री श्रीमती भेड़िया ने महंगी सब्जियां खरीद कर विरोध प्रदर्शन किया

बालोद जिला के सभी ब्लॉक में बढ़ती महंगाई और नई कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का जन- जागरण अभियान …..सप्ताहिक बाजार में मंत्री श्रीमती भेड़िया ने महंगी सब्जियां खरीद कर विरोध प्रदर्शन किया

डोण्डी–(अमर छत्तीसगढ)बढ़ती महंगाई और नई कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का जन- जागरण अभियान बालोद जिला के सभी ब्लॉक में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डोण्डी ब्लॉक के घोटिया पंचायत में कांग्रेस पार्टी का जन-जागरण अभियान चलाया गया.

इस मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला । घोटिया के सप्ताहिक बाजार में मंत्री भेड़िया ने खरीदी की जिसमे टमाटर सहित अन्य सब्जियों के रेट सुन कर कहा कि. केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में महंगाई काफी बढ़ गयी है. खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों तक की कीमत काफी बढ़ी है. इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अभियान चला रही है.

कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के आन, बान और शान हैं. कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और भाजपा सरकार की नाकामियों से आमजनता को अवगत करायें.। मंत्री भेड़िया ने ग्राम पंचायत घोटिया में गोंडवाना भवन का भूमि पूजन भी किया। हिड़ का पार के ग्रामीणों की राशन की समस्या पर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को प्रति माह हिड़का पार में राशन की व्यवस्था कराने निर्देशित किये।


महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है : अनिला भेड़िया मंत्री
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पिछले दो बार से केंद्र में भाजपा की सरकार है. कांग्रेस के कार्यकाल में देश की स्थिति काफी अच्छी थी, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की स्थिति बदतर होती जा रही है. देश में महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. लेकिन, भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं कर पा रही है. जिसका खामियाजा सीधे तौर पर देश की आमजनता को भुगतना पड़ रहा है. कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाया जाये. कांग्रेस ही देश और देशवासियों का विकास कर सकती है. ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमेश कोराम ने कहा कि आमजनता को इस बात को बताने की जरूरत नहीं है कि भाजपा सरकार आम जनता के लिए क्या कर रही है? देश में जब यूपीए की सरकार थी, तो महंगाई सीमित थी. लेकिन, जब से सत्ता में भाजपा सरकार आयी है. तब से महंगाई बढ़ते ही जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बदला जा रहा है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए नये- नये नियम और कानून बनाये जा रहे हैं. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. आज के दिन संकल्प लें कि आने वाले साल 2024 में देश में भाजपा की नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार बनें.

कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता थे मौजूद
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रभा बाला सुधाकर, कांग्रेस कमेटी के कैलाश राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन, भोज साहू ,सरपंच ममता मंडावी,कोमलेंद्र चंद्राकर, रविकांत देशमुख,राम प्रसाद दर्रो,समस्त जनपद सदसय सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.।

Chhattisgarh