मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में अपने रिश्तेदारों के नाम पर चोरी के गहनों को जमा कर लिया गोल्ड लोन, आरोपी गिरफ्तार

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में अपने रिश्तेदारों के नाम पर चोरी के गहनों को जमा कर लिया गोल्ड लोन, आरोपी गिरफ्तार

थाना तोरवा क्षेत्र में घटित चोरी के घटना का खुलासा

शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया के द्वारा किया गया है चोरी

जप्त आभूषणों की कीमत करीब 3 लाख रुपए

1 आरोपी गिरफ्तार

        दिनांक 9.9.23 को थाना तोरवा क्षेत्र के निवासी गौरव मिश्रा पिता स्वर्गीय श्री अरुण कुमार मिश्रा के घर का ताला तोड़कर  कोई अज्ञात चोर सोने का मंगल सूत्र  2  सेट, सोने का चूड़ी 1 सेट, सोने का चैन 1 सेट एवम चांदी के अन्य आभूषण कीमती करीब 6 लाख रुपए चोरी कर ले गया था। मामले में थाना तोरवा में धारा 457 ,380 भादवि के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा था ।
         पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा असामाजिक एवम आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, सायबर सेल नोडल अधिकारी उप  पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है । अज्ञात चोरों के बारे में पतासाजी के दौरान मुखबीर के माध्यम से एसीसीयू टीम को सूचना मिला  की अटल आवास देवरी खुर्द निवासी शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया जो कि  काफी समय से फरार है,  उसके द्वारा अपने भाई भीम कुमार साहू के नाम पर मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में कुछ सोने का आभूषण जमा कर गोल्ड लोन लिया गया है ।  इस आधार पर भीम कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ  किया गया ।

चोरी के गहनों को अपने घर के छत के ऊपर छुपाया था, राजनांदगांव जेल में मिलने गए भाई को बताकर कहीं दूसरी जगह छुपाने हेतु कहा :–

   पूछताछ पर भीम कुमार साहू बताया कि दिनांक 28 सितंबर 2023 में इसका भाई शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया धारा 307 आईपीसी के मामले में राजनांदगांव जेल में बंद हुआ था , जिससे मिलने भीम कुमार साहू गया था , तब छोटू उर्फ बंबइया भीम कुमार साहू को बताया कि अपने घर के छत के  ऊपर रखे गमले में एक 1 मंगलसूत्र, एक 1 सोने का चैन,  एवं कान का झुमका छुपाकर रखा है , जिसको कहीं दूसरी जगह छुपा देना । वापस आकर भीम कुमार साहू छत के ऊपर जाकर चेक किया जहां उसे गहने मिल गए ।

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में रखा गिरवी :–

     आरोपी भीम कुमार साहू  को डर था कि किसी सराफा दुकान में गहनों को बेचने पर पकड़ा जा सकता है इसलिए मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी व्यापार विहार शाखा में गिरवी रखकर लगभग 1 लाख 50 हजार  रुपए लोन लिया है ।

बैंक में बताया गहने पत्नी के हैं जो शादी में मिले हैं :–

 मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गहनों को गिरवी रखते समय बैंक द्वारा भराए जाने वाले डिक्लेरेशन फॉर्म में भीम कुमार साहू ने  बताया कि उक्त गहने उसकी शादी में पत्नी को मिले थे ।

पत्नि के बीमारी एवं डिलीवरी का हवाला देकर लिया लोन :–

आरोपी भीम कुमार साहू ने मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लोन लेते समय बैंक अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी का डिलीवरी होने वाला है और बीमार है, उसके उपचार हेतु पैसों की आवश्यकता है , इसलिए गहनों को गिरवी रख रहा है , जिसे जल्द ही छुड़ा लेगा ।
      मामले  में मणप्पुरम  गोल्ड फाइनेंस कंपनी व्यापार विहार शाखा से उक्त आभूषणों  को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है ,आरोपी भीम कुमार साहू को गिरफ्तार का अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है ।

अपने भाई द्वारा चोरी किए गए संपत्ति को छिपाने के आरोप में पूर्व में जा चुका है जेल :–

     करीब तीन माह पूर्व शातिर चोर छोटू उर्फ बंबईया थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा क्षेत्र में एक घर में चोरी किया था , उक्त मामले में बरामद सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को अपने भाई भीम कुमार साहू के पास रखा था, उक्त मामले में आरोपी भीम कुमार साहू को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया था  ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक भरत राठौर, एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू,प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देव मुन पुहुप, आरक्षक सरफराज खान, सत्य कुमार पाटले,तरुण केसरवानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
Chhattisgarh