वर्ल्ड के फर्स्ट होम्योपैथिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आदिल का बिलासपुर में किया गया स्वागत, सम्मान

वर्ल्ड के फर्स्ट होम्योपैथिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आदिल का बिलासपुर में किया गया स्वागत, सम्मान

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 9 मार्च l नागपुर के प्रसिद्ध वर्ल्ड के फर्स्ट होम्योपैथिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आदिल चिम्ठानावाला का आज कुछ समय के लिए बिलासपुर प्रवास रहा । इस प्रवास के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सा संघ बिलासपुर की तरफ से एक छोटा सा मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें डॉक्टर आदिल ने अपने कार्यों के अनुभव को साझा किया डॉक्टर आदिल सड़क मार्ग से दुर्ग भिलाई रायपुर होते हुए बिलासपुर आए थे ।

आगे उनका कार्यक्रम कल अंबिकापुर में होना है । जहां पर होम्योपैथिक कार्डियोलॉजी के विषय में वह व्याख्यान देंगे । डॉ आदिल चिम्ठानावाला ने अपनी एमबीबीएस और एमडी की डिग्री नागपुर यूनिवर्सिटी से कंप्लीट कर होम्योपैथी की डिग्री नासिक से हासिल की उसके बाद होम्योपैथिक प्रेक्टिस 25 सालों से कर रहे हैं । वह विश्व के इकलौते होम्योपैथिक कार्डियोलॉजिस्ट है। जिन्होंने दिल से संबंधित गंभीर बीमारियों को होम्योपैथी चिकित्सा से स्वस्थ कर चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम कायम किया है।

बिलासपुर होम्योपैथिक संघ से मुलाकात के दौरान संघ के संरक्षक डॉ अजीत मिश्रा, अध्यक्ष डॉ नूतन गुप्ता, सचिव डॉ नवनीत कौशिक, डॉ अंशुमन जैन, डॉ शशांक उपाध्याय डॉ श्वेता , डॉ कृपा, डॉ संजय , डॉ निशा डॉ ऋषि डॉ विक्रम आदि होम्योपैथिक डॉक्टर एवं स्टूडेंट उपस्थित थे । होम्योपैथिक चिकित्सा संघ बिलासपुर के द्वारा अंत में डॉक्टर आदिल को शाल श्रीफल भेंट किया गया ।

Chhattisgarh