दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) 14 मार्च / उपाध्याय प्रवर परम पूज्य श्री महेंद्र सागर जी एवं मनीष सागर जी महाराज के शिष्य ऋषभ सागर जी दुर्ग नगर के ऋषभ नगर स्थित नवकार भवन में बच्चों के पालकों को जीवन में तालमेल बैठे हुए बच्चों को कैसे संस्कारवान, ज्ञानवान और अन्य जीवन जीने के तरीके सीखने जा रहे हैं जो कल 13 मार्च से 17 मार्च तक नवकार भवन दुर्ग में आयोजित होने वाला है जिसमें दी गई लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस पांच दिवसीय शिविर में भाग लिया जा सकता है।
बच्चों के माता-पिता को एवं गार्जियन को बच्चों के साथ कैसे तालमेल बैठाकर जीवन के हर मार्ग में कैसे सफल हो इन विषयों पर यह पांच दिवसी शिविर आधारित रहेगा ।
श्री ऋषभ सागर जी महाराज इसके पूर्व भी कई अन्य रोचक विषयों पर अपना प्रेरक मार्गदर्शन धर्म सभा में दे चुके हैं चुके हैंl आयोजित होने वाले यह शिविर इन विषयों पर आधारित होंगे l शिविर के विषय
अपने बच्चों के लिए समय कैसे निकाले ?
अपने बच्चों को कितनी सुविधा दें ?कब दे ? क्यों दें ?
क्रोध से कैसे बचें?
अच्छा व्यवहार व अच्छी आदतें कैसे सीखें?
अपने बच्चों को कैसे प्रेरित करें?
अपने बच्चों का अच्छा ट्रेनर कैसे बने?
पनिशमेंट का सही तरीका क्या है?
श्री श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के बैनर तले इस पांच दिवसीय शिविर मैं लगभग 275 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है आयोजन प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक नवकार भवन में आयोजित है मूर्ति पूजक संघ के पदाधिकारी ने पालकों से इस शिविर में भाग लेकर अपनी सोच का दायरा बढ़ाने का आह्वान किया है l