आबकारी विभाग रायपुर की कार्यवाही,  मध्यप्रदेश राज्य की प्रीमियम रेड लेबल शराब सहित अन्य शराब जप्त

आबकारी विभाग रायपुर की कार्यवाही, मध्यप्रदेश राज्य की प्रीमियम रेड लेबल शराब सहित अन्य शराब जप्त

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़)14 मार्च 2024/सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता के निर्देशानुसार, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में एवं उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग रायपुर द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण/परिवहन पर कार्यवाही की गई।

इसमें मध्यप्रदेश की रेड लेबल स्कॉच व्हिस्की सहित कुल 153.04 बल्क लीटर कीमती लगभग 135000/-रूपये अवैध मदिरा जप्त कर 20 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर गैर जमानतीय धाराओं में 9 आरोपियो को जेल भेजा गया, साथ ही अवैध मदिरा परिवहन में 4 दोपहिया वाहन भी जप्त किया गया ।

जिले की आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर आरोपी से जप्त कर 34(2), 36, 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

Chhattisgarh