उदयाचल में तीन दिवसीय महिला सशक्तिकरण कार्यशाला

उदयाचल में तीन दिवसीय महिला सशक्तिकरण कार्यशाला

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15 मार्च। समाजसेवी संस्था उदयाचल द्वारा आगामी दिनांक 18, 19 एवं 20 मार्च को “महिला सशक्तिकरण” के विषय पर उदयाचल में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। यह कार्यशाला 10 वर्ष की बालिकाओं से बुजुर्ग महिलाओं तक के लिए खुली है।
इस कार्यशाला में महिलाओं को बिना कोई अस्त्र-शास्त्र के अपनी सुरक्षा करने के उपाय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच श्री अंबर भारद्वाज द्वारा सिखाए जाएंगे। इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर, किशोर बालिकाओं की स्वास्थ्य समस्याएं, व्यक्तित्व को कैसे जागृत करें, स्वयं का सर्वोत्तम संस्करण कैसे बने, मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) एवं व्याकुलता कैसे कम करें, न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग आदि विषयों पर अपना उद्बोधन देने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तीन प्रखर वक्ता, श्रीमती सुदेशना रूहान, श्रीमती प्रेरणा आशीष एवं श्रीमती विभूति दुग्गड़ उदयाचल की इस कार्यशाला में शामिल होंगी।
इस कार्यक्रम का पंजीयन मात्र 125 प्रतिभागियों के लिए सीमित है। कार्यशाला का समय दोपहर 2 से 4:30 है। पंजीयन शुल्क पूरे 3 दिनों हेतु मात्र ₹150 (हाई टी के साथ) रखा गया है। पंजीयन हेतु उदयाचल के नवीन नेत्र चिकित्सालय के रूम नंबर 7 में संपर्क किया जा सकता है।
उदयाचल के संरक्षक पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना ने इतने गंभीर विषयों पर होने वाली इस कार्यशाला को अति महत्वपूर्ण एवं वर्तमान समय के लिए नितांत आवश्यक बताया है। उन्होंने महिला वर्ग से कार्यशाला में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि इतनी ख्याति प्राप्त वक्ताओं के अमूल्य मार्गदर्शन का लाभ अवश्य उठाएं ।
इस कार्यशाला की तैयारियों के संबंध में आज उदयाचल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना, महिला संगठन अध्यक्षा श्रीमती ममता कोटड़िया, युवा संगठन संयोजक प्रतीक चोपड़ा एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।
उक्त जानकारी गौतम बाफना पी. आर. ओ. उदयाचल ने दी । 94255 43144

Chhattisgarh