चोरी की घटनाएं, चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों की जप्ती

चोरी की घटनाएं, चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों की जप्ती


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) नगर के कौरिनभाठा, ओसवाल लाइन व बसंतपुर थाना क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चारों आरोपियों से चार लाख तीस हजार रूपये नगद, लगभग 18 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी सहित घटना में प्रयुक्त वाहन क्रेटा बरामद किया है। 
आज स्थानीय पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कि 14, 15 नवंबर की रात्रि को नगर के कौरिनभाठा, ओसवाल लाइन एवं अधिवक्ता कामदेव वर्मा के यहां चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी कुंदन सिंह 20 वर्ष, आकाश नगर इंदौर, अनिल सिंह 31 वर्ष, आकाश नगर इंदौर, समीर सिंह 19 वर्ष उमरटी जिला बड़वानी तथा रणा सिंह 27 वर्ष, प्रताप मोहल्ला जिला बागली चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई कॉर क्रेटा एम पी  35 सी ए 3007 कीमती 900000/- रू. 403000/- रू. नगद 18 तोला सोना लगभग कुल कीमती 9 लाख रूपये, लगभग डेढ़ किलो चांदी कीमती 1 लाख रूपये, घटना में उपयोग किये मोटर सायकल कीमती 50 हजार रूपये, कुल जुमला 23 लाख 50 हजार रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर चोरियों का खुलासा करने में सफलता हासिल की। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल, थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर, चौकी सुरगी टीम की भूमिका सराहनीय रही। 
उक्ताश्य की जानकारी आज पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, एएसपी, प्रज्ञा मेेश्राम ने दी। इस अवसर पर सिटी कोतवाली, थाना बसंतपुर, चौकी  सुरगी टीम के प्रभारी उपस्थित थे। 

Chhattisgarh