लोकसभा चुनाव…. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आदतन गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने किया निर्देशित…. गुण्डा बदमाश हुवे गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव…. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आदतन गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने किया निर्देशित…. गुण्डा बदमाश हुवे गिरफ्तार

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 19 मार्च।

▪️ गुण्डा बदमाश के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के तहत की गयी कार्यवाही

विवरणः- पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदतन गुण्डा बंदमाशो के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के तहत सख्त कार्यावाही करने निर्देशित किया गया है ।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.03.24 को मुखबिर सूचना मिली की सूर्या होटल बस स्टेण्ड के पास लडाई होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जहां गुण्डा बदमाश धनेश उर्फ छोटू पाण्डे पिता अनिल पाण्डे उम्र 35 वर्ष निवासी कतियापारा शिव चैक थाना सिटी कोतवाली का आटो चालक से कबाड का समान लेकर जाने से मना करने पर गाली गुप्तार कर लडाई झगडा कर रहा था, जिसे समझाने पर नही मान रहा था जो संज्ञेय अपराध घटित होने की परिकल्पना पर अनावेदक धनेश उर्फ छोटू पाण्डे धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी:- धनेश उर्फ छोटू पाण्डे पिता अनिल पाण्डे उम्र 35 वर्ष निवासी कतियापारा शिव चैक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

Chhattisgarh