डायबिटीज के मरीजों के लिए उदयाचल की विशेष सेवा योजना

डायबिटीज के मरीजों के लिए उदयाचल की विशेष सेवा योजना

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 30 मार्च।
डायबिटीज के मरीजों के लिए राजनांदगांव के उदयाचल की विशेष सेवा योजना
कोरोना के बाद शुगर की बीमारी बढ़ गई है और शुगर वालों को नेत्र संबंधी विकृतियां भी अधिक पाई जा रही है जो अंधत्व का कारण बन सकता है। इसके लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं-
कम दिखाई देना
पर्दे में सूजन
आंखों में से खून उतरना
आंखों में लकवा(paralysis)
जैसी परेशानियां बढ़ती है
जिसकी नियमित जांच होते रहना आवश्यक है ।
इन तकलीफों की O C T मशीन से सूक्ष्म जांच होती है। जिसका बाजार में एक बार के जांच का मूल्य 1500 से ₹ 2000 है ।
*सेवा के इस क्षेत्र में उदयाचल ने एक और कदम आगे बढ़ाया है उदयाचल में छत्तीसगढ़ की पहली *O C T (OCTA) ADVANCE VERSION* मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है । जिसमें शुगर से होने वाले नुकसान की बारीकी से जांच होती है। इस योजना के अंतर्गत सदस्यता शुल्क मात्र ₹2000 निर्धारित की गई है। इस हेतु आपको एक कार्ड उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में बनवाना होगा।

इस कार्ड से लाभार्थी 1 साल तक प्रति 3 महीने में एक बार या साल में अधिकतम 4 बार इस मशीन से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच करवा सकेगा। समय-समय पर जांच करने से आने वाली परेशानी से वह मरीज बच सकेगा।

Chhattisgarh