होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में हादसा, केयरटेकर की डूबने से मौत

होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में हादसा, केयरटेकर की डूबने से मौत

जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 मार्च। . शहर से महज 15 किमी दूर सोमनी के समीप स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में शाम लगभग 5 बजे के आसपास एक हादसा हो गया. वाटर पार्क के केयरटेकर की डूबने से मौत हो गई. जिसकी जांच सोमनी पुलिस द्वारा की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में कार्यरत एक कर्मचारी जिसका नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, सुपेला भिलाई निवासी एक वर्ष से होटल ब्लीस के वाटर पार्क में केयरटेकर का काम कर रहा था. उसे दस हजार रूपए महीना दिया जा रहा था. आज शाम लगभग 5 बजे के आस पास कुछ कस्टमर वाटर पार्क आए हुए थे. जिनके केयरटेकर रूप में सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था. कस्टमर गहरे पानी में ना जाए इस उद्देश्य से सत्यप्रकाश श्रीवास्तव पानी में उतरा हुआ था. तभी अचानक वहां से सत्यप्रकाश गायब हो गया. वाटर पार्क में आए कस्टमर ने सत्यप्रकाश को वहां नहीं देखा तो दूर में स्थित एक अन्य कर्मचारी को आवाज लगाई. जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पानी में जाकर सत्यप्रकाश को खोजा, तो पता चला कि सत्यप्रकाश पानी के अंदर डूबा हुआ है. जिसे कुछ लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात सत्यप्रकाश को वहां से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी बीच इस बात की सूचना सोमनी पुलिस को मिली. सोमनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चूरी में रखा है.
पोस्टमार्टम में होगा खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार जो हादसा होटल ब्लीस इंटरनेशल के वाटर पार्क में हुआ. जिसमें सत्यप्रकाश की मौत हो गई. मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि सत्यप्रकाश की मौत हार्ट अटैक से या मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई है या और कोई कारण है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशल के एक कर्मचारी जिसका नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है. जिसकी पानी में डूबने से मौत की खबर मिली है. घटना लगभग 5 बजे के आसपास की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है. वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
क्या कहते है होटल ब्लीस मालिक
होटल ब्लीस इंटरनेशल के मालिक श्री श्रीवास्तव का कहना है कि वाटर पार्क में कार्यरत कर्मचारी सत्यप्रकाश वाटर पार्क का काम देखता था, सत्यप्रकाश वाटर पार्क के बाहर खड़ा था तभी अचानक वह पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही क्लीयर हो पाएगा कि क्या हुआ था.

Chhattisgarh