घर घर एवं बाजारो में जाकर टीकाकरण करवाने की अपील

घर घर एवं बाजारो में जाकर टीकाकरण करवाने की अपील

डौंडी( अमर छत्तीसगढ) जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के दिशानिर्देशन में ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा सुरडोंगर की टीम विकासखंड चिकित्साधिकारी विजय ठाकुर एवं प्राचार्य बी.के.बहुरुपी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सुरडोंगर के प्रत्येक घर से प्रत्येक सदस्य को वैक्सीनेशन कराने आवश्यक दोनों डोज लगवाने पात्र हितग्राहियों से घर घर एवं बाजारो में जाकर टीकाकरण करवाने के लिए अपील कर रहें है। रेडक्रॉस काऊंसलर संजय बंजारे टीम लीडर के रुप में टीकाकरण के संबंध में लोगों से लाजिकली आपील कर रहें है ।

उनका कहना मैने स्वयं का तथा अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों का वैक्सीन के दोनों डोज लगवाये हैं व हमारे संस्था के सभी शिक्षक भी परिवार के सभी पात्र सदस्यों का वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके है ।पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारियों भी सपरिवार वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके है। वे सभी आज अपने परिवार सहित सही सलामत खुशी खुशी और एक उम्मीद के साथ की हम पूरी तरह सुरक्षित है एवं बिना कोई साईड ईफेक्ट के पूरी फिटनेस के साथ अपने कार्यस्थल पर मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रहे । साथ ही चिकित्सक डाँ.विजय ठाकुर, डाँ.नरेंद्र ठाकुर, डाँ.ए.के.ग्वाले से निरंतर संपर्क बनाए हुए लोगों का टीकाकरण के प्रति काउंसलिंग कर लोगों को कोरोना वैक्सीन के फायदे बता रहे है व इसे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपचार भी बता रहे है ।

साथ ही ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा लोगो को टीकाकरण को लेकर समझा रहे कि जिस प्रकार शिशुओं को जन्म से लेकर समय अनुसार टीका लगवाने से अप्रत्याशित बीमारियों से बचाव किया जाता है वैसे ही कोरोना से बचाव के लिए ईम्युनिटी बूस्टर बढाने के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है । अपने पंचायत में कार्यरत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,महिला स्वसहायता समूहों ,कोटवार स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्यार्थियों सभी से अपील कर रहे कि अपने अपने तरीकों से सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराने समझाने का प्रयास करे।

टीकाकरण महाअभियान में प्रमुखता से ग्राम प्रमुख कोमेश कोर्राम,सुरडोंगर प्राचार्य बी.के.बहुरुपी, व्याख्याता कांशीराम शोरी,प्रधानपाठक कन्हैयालाल विश्वकर्मा, व्याख्याता ईशु साहू, शिक्षक गोविंद उइके सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा गणमान्य नागरिक सुखचैन ठाकुर,महेशदास सोनबरसा, गजेन्द्र, श्रवण, महिला कमाण्डो मालती साहू , कामिनी साहू एवं ग्रामीण युवाओं सहित रेडक्रॉस वालिंटियर्स कु.मोनिका, येनुका, गीतांजली केशमनी, रितेश्वरी, टिकेश्वरी, प्रवीण, विवेक ,धामिनी, रीना इन सभी विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

Chhattisgarh