चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच ने किशोरी बालिकाओं को किया जागरूक

चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच ने किशोरी बालिकाओं को किया जागरूक

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर के द्वारा शासकीय हाई स्कूल मेंड्रा बिलासपुर में मासिकधर्म के विषय मे किशोरी बालिकाओ को जागरूक करने के लिए माहवारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें सुश्री आशा साव के द्वारा किशोरी बालिकाओं बताया की मासिकधर्म को लेकर हमारे समाज मे क्या भ्रम फैला है और उस दौरान होने वाली समस्यों का कैसे घरेलू उपचार समाधान किया जा सकता है एवं उपयोग बाद सेनेटरी पैड को कैसे नष्ट करना इस विधि मे विस्तार से जानकारी दिया गया और जरुरतमंद किशोरी बालिकाओ को श्रीमती रीता बरसैया जी के सहयोग से 50 नग सेनेटरी पैड वितरण किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री संदीप राव मोहिते टीम मेम्बर, जनक यादव, अणिमा अनंत, मंजिता तिर्की, पूजा महंत, दिव्या बेक, मलेश पैकरा, खुशबू साहू, आँचल ठेठवार, श्रद्धा यादव, अंशु टोपो, का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Chhattisgarh