सडक़ दुर्घटना, दो छात्राओं की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

सडक़ दुर्घटना, दो छात्राओं की दर्दनाक मौत, दो गंभीर


खैरागढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 2 अप्रैल। जिले के खैरागढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बढ़ईटोला पेंड्रीकला के मध्य आज सुबह 1 मोटरसाइकल में सवार होकर खैरागढ़ परीक्षा देने के लिए एक छात्र व तीन छात्राएं अपने निवास स्थान के निकलकर जा रहे थे। मोटरसाइकल में सवार पीछे बैठी छात्रा कुमारी विक्टोरिया पाल 20 वर्ष का दुपट्टा अचानक मोटरसाइकल के चक्के में फंस गया । जिससे मोटरसाइकल में सवार सभी चार लोग गिर गए। जिसमें दो छात्राओं में से विक्टोरिया का घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा कुमारी रेशनी वर्मा 20 वर्ष ने अस्पताल में दम तोड़ा। गंभीर रुप से घायल कुमारी लीलावती वर्मा तथा मोटरसाइकल चालक कैलाश वर्मा को उपचार हेतु राजनांदगांव भेजा गया है। जहां से गंभीरता को देखते हुए आगे भी उपचार हेतु भिलाई-रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। खैरागढ़ पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया तथा धारा 304 ए 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक कोमल मिंज ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ता यूएनआई को बताया कि आज सुबह चार छात्र-छात्राएं क्रमश: कुमारी विक्टोरिया पाल 20 वर्ष निवासी डुमरडीहकला, कुमारी रेशनी वर्मा 20 वर्ष निवासी सेम्हरा, कुमारी लीलावती वर्मा 20 वर्ष निवासी महरुमकला एवं मोटरसाइकल चालक कैलाश वर्मा निवासी सिकारीटोला चोरों सुबह परीक्षा देने खैरागढ़ आ रहे थे। पेंड्रीकला के पास छात्रा विक्टोरिया पाल का दुपट्टा मोटरसाइकल में फंस गया, विक्टोरिया पीछे बैठी थी। मोटरसाइकल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें विक्टोरिया की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। रेशमी वर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ा। गंभीर रुप से घायल कुमारी लीलावती वर्मा को तत्काल राजनांदगांव भेजा गया, आगे जहां से उपचार हेतु भिलाई-रायपुर भेजा जा सकता है। मोटरसाइकल चालक कैलाश वर्मा का इलाज चल रहा है। श्री मिंज ने बताया मृतकों का शव पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है तथा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। दर्दनाक घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Chhattisgarh