छत्तीसगढ़ टैक्स बार कौंसिल का वार्षिक सभा सम्पन्न..
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) छत्तीसगढ टैक्स बार कौसिंल का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी जगदलपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर चांपा बार एसोसिएशन से अधिवक्ता कर सलाहकार एवं सीए सम्मिलित हुये। अधिवेशन में विगत दो वर्षो का आय व्यय प्रस्तुत किया गया।
जीएसटी की विसंगतियों पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ मूल्य सवंर्धितकर की सरल समाधान योजना के तिथि बढ़ाने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया। वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के समस्त बार के सदस्यगण जिनकी इस क्षेत्र में प्रेक्टिस 20 वर्ष या 20 वर्ष से अधिक सेवा दे चुके है, को कौसिंल द्धारा सफल परामर्शदाता एवं सक्रिय अभिभाषक के रूप में विक्रयकर, वाणिज्यिककर एवं मूल्य सवंर्धित कर अधिनियम, जीएसटी की निष्पक्ष मीमांसा तथा गत दो दशको की अवधि में संगठन के सतत मार्गदर्शन एवं सदस्यों के ज्ञानवर्धन में स्तुत्य योगदान के लिये राजनांदगांव टैक्स बार से अधिवक्ता अशोक साहू, शेख सीमाभ कुरैशी को अभिनंदन पत्र एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों बृजकिशोर सुरजन, विनोद सदानी, सुरेश गांधी, महेश कुमार शर्मा, जिनेश जैन, प्रकाश सांखला, सुरेश एच लाल, रमेश सोनछत्रा, व्ही आर वासुदेवन, रामचंद राठी, सुगनचंद सांखला, महादेव सिंह ठाकुर का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ टैक्स बार कौसिंल का वार्षिक अधिवेशन पश्चात आगामी सत्र के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें दुर्ग से अखिलेश मिश्रा अध्यक्ष रायपुर से शिवकुमार सोनी महासचिव एवं राजनांदगांव से अधिवक्ता भागवत साहू उपाध्यक्ष, मनमोहन साहू सचिव, अशोक साहू प्रचार सचिव निर्विरोध चुने गये।
टैक्स बार एसोसिएशन राजनांदगांव के अध्यक्ष कमल किशोर साहू सचिव सुमित चौरसिया के नेतृत्व में बिलासपुर अधिवेशन में अधिवक्ता प्रकाश सांखला, महेश प्रसाद शर्मा, भागवत साहू, मनमोहन साहू, हिरेन्द्र देवांगन, अशोक साहू यशवंत देशमुख, ढालसिंह साहू, लोकेश अग्रवाल, येनेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सीए सम्मिलित हुये।