नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की, जिओ का टावर जलाने का भी प्रयास

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की, जिओ का टावर जलाने का भी प्रयास


मोहला,मानपुर,अंबागढ़ चौकी(अमर छत्तीसगढ़) 5 अप्रैल। जिले के सीता गांव थाना अंतर्गत ग्राम पिटेमेटा के पास बीती रात्रि को ग्राम के प्रेम धावड़े की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक के शव के पास फेंके गए पर्चे में उसे कथित तौर पर पुलिस मुखबिर बताया गया है। घटना को अंजाम नक्सलियों के राजनांदगांव, कांकेर बार्डर दलम ने दी है। घटना स्थल सीता गांव से मात्र 7 किलोमीटर दूर है।
घटना की जानकारी देते हुए नक्सल सेल प्रभारी ताजेश्वर दीवान ने वार्ता यूएनआई को बताया कि बीती रात को नक्सलियों ने ग्राम पिटेमेटा के प्रेम धावड़े की 33 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी। शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि नक्सलियों ने घटना स्थल पर कुछ पाम्पलेट भी छोड़े है जिसमें लोकसभा चुनाव व केंद्र सरकार का विरोध सहित कई बाते लिखी हुई है तथा मृतक प्रेम धावड़े को पुलिस मुखबिर बताया गया है। जबकि ऐसा नहीं है श्री दीवान ने कहा प्रेम धावड़े की बहन प्रमिला धावड़े जो कि नक्सली कैडर की बड़ी कमांडर थी। नारायणपुर में 7 नवम्बर 2017 को मुठभेड़ में मारी गई थी तथा उसका एक भाई विनोद धावड़े नक्सली कमांडर के पद पर नक्ससील दलम में है। उन्होंने कहा कि हत्या की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अन्य जानकारी के अनुसार कथित तौर पर घटना को अंजाम नक्सलियों के नक्सलियों के राजनांदगांव, कांकेर बार्डर दलम द्वारा घटना कारित करना बताया गया है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।


एसडीओपी नक्सल सेल श्री दीवान ने बताया कि नक्सलियों के राजनांदगांव, कांकेर बार्डर दलम में जीओ के टॉवर को जलाने का प्रयास किया है जो कि घटना स्थल से 400 मीटर दूर है।

Chhattisgarh