चैत्र नवरात्रि पर्व को पार्किंग व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में बैठक

चैत्र नवरात्रि पर्व को पार्किंग व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में बैठक


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 11 अप्रैल। जिले के चैत्र नवरात्रि पर्व में माँ बम्लेश्वरी देवी जी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आज दिनांक- 11.04.2024 को थाना परिसर डोंगरगढ़ में, एसडीओपी आशिष कुंजाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, नगर पालिका सीएमओ चन्द्रकान्त शर्मा, नायब तहसीलदार विजय साहू, एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सी0आर0 चन्द्रा द्वारा मेला में पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करानें वाले संचालकों का मीटिंग लिया गया मीटिंग में नगर पालिक परिषद अध्यक्ष डोंगरगढ़ श्री सुदेश मेश्राम भी शामिल हुये। मीटिंग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर विभिन्न प्रकार के आवश्यक चर्चा कर पार्किंग संचालको से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर पार्किंग व्यवस्था हेतु राशि दोपहिया वाहन- 10/-रू0, चारपहिया वाहन- 100/-रू0 एवं बस एवं अन्य वाहन के लिये 150/-रू0 का पार्किंग शुल्क राशि तय कर पार्किग स्थल में रेट लिस्ट बोर्ड लगाने, रसीद देने, पार्किंग स्थल में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, पार्किंग स्थल पर संचालक का नाम नंबर लेख करने, किसी भी दर्शनार्थी से पार्किंग के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा अवैध वसुली नहीं करने संबंधी समझाईस दिया गया है।


इस वर्ष चैत्र नवरात्रि मेले में डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी एवं विभिन्न देवी मंदिरों में लगभग 9 हजार मनोकामना ज्योति कलशों की स्थापना की गई है। जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पहाड़ी स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 7151 नीचे मंदिर में 901 तथा पास में स्थित शीतला मंदिर में 61 ज्योति कलश की स्थापना की गई है। इस प्रकार कुछ 8113 ज्योति कलश स्थापित की गई है। ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी ज्योति कलश स्थापना में सक्रिय रहे। डोंगरगढ़ के अन्य देवी में भी सैकड़ों ज्योति कलशों की स्थापना की गई है।

Chhattisgarh