राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 14 अप्रैल। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले ने अंतरराज्यीय स्वीप कार्यक्रम का योजना बनाने के उपलक्ष में हाथ मिलाये। यह कार्यक्रम का लक्ष्य प्रवासी मजदूरों को मातदान करने के लिए जागरूक करने का था । यह कार्यक्रम बाघनदी पुल पर आयोजित किया गया था और दोनों जिले के मतदाता अपने-अपने जिले से रैली के रूप में निकले और बाघनदी पुल पर इकतरित हुए। मिलने पर अनहोने एक दूसरे को गुलाब के फूल दे कर स्वागत किया और साथ-साथ रैली के रूप में मंच तक वे पहुंचे ।
मंच पर विराजमान हो कर उपस्थित अधिकारियों ने मतदातों को हिंदी एवं मराठी में सम्बोधित किया। इसके बाद प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ मराठी में भी मतदाता शपथ दिलाई गई। आम तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में कम मतदान होता है और मतदाताओं, विशेषकर प्रवासी मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, इस लिये राज्य में पहली बार दोनों जिलों ने अंतरराज्यीय स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया।