राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 15 अप्रैल। लोक सभा चुनाव, आचार संहित के दौरान पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दिनांक 16.03.2024 से 13.04.2024 तक की कार्यवाही।
02 नग तलवार, 14 नग चाकू जप्त कर 16 आरोपियों गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
अवैध शराब बेचते हुये 150 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिसके पास से 800 लीटर कीमती 363960/- (तीन लाख तिरसठ हजार नौ सौ साठ रूपये ) शराब जप्त।
अवैध गांजा के 03 प्रकरण में 10.350 कि.ग्राम गांजा कीमती 144000/- (एक लाख चौंतालीस हजार) रूपये जप्त कर 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ 31 आरोपी के पास से 109090/-रूपये जप्त की गई।
वाहन चेकिंग कर थाना कोतवाली एवं ओपी सुरगी पुलिस द्वारा कुल 3100000/- (इकतीस लाख) रूपये नगदी रकम जप्त किया गया।
एम.व्ही.एक्ट के तहत लगभग 1900 वाहन चालकों से 617400/- (छः लाख सत्रह हजार चार सौ) रूपये समन शुल्क लिया गया।
अंतर्राज्यीय व अंतरजिला में जाकर 40 स्थाई वारंट, 357 गिरफ्तारी वारंट कुल 397 वारंटी गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।
568 प्रकरणों में 652 आरोपियों के विरूद्ध धारा 151, 107,116 के तहत प्रतिबंधत्माक कार्यवाही कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।
ऑनलाईन शापिंग साइट से मंगाए गए 13 नग चाकूओं एवं 03 नग लाईटर गन को जब्त की गई।
आचार संहिता के दौरान 04 गुंडा लिस्ट खोली गई है।
लोकसभा चुनाव के दौरान कही कोई गड़बड़ी न हो जिसके लिये 04 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 05 शरहदी जिला में नाकाबंदी पांइट लगाया गया है साथ ही 12 एसएसटी 12 फ्लाईंग स्काट 24 घंटे कार्यरत है।
राजनांदगांव (वार्ता) 15 अप्रैल। आगामी लोकसभा निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.03.2024 से 13.04.2024 तक
आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरणों में 16 आरोपियों के कब्जे से 02 तलवार, 14 चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध शराब ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतु 145 प्रकरणों में 150 आरोपियों के कब्जे से 792.745 लीटर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध गांजा के 03 प्रकरणों में 08 आरोपियों के कब्जे से 10.350 कि.ग्राम गांजा कीमती 144000/- (एक लाख चौंतालीस हजार) रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध जुआ/सट्टा के रोकथाम हेतु 09 प्रकरणों में 31 आरोपी के पास 109090/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग के दौरान चेक प्वांइट पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 2800000/-रूपये नगदी रकम बरामद किया गया और ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 300000/-रूपये जप्त कुल 3100000/- (इकतीस लाख) रूपये नगदी रकम बरामद किया गया जिसके संबंध में कोई वैध कागजात पेश नही कर पाने पर धारा 102 जा0फौ0 के तहत की गई कार्यवाही। जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा स्थाई वांरट/गिरफ्तारी वांरटों की तामिली हेतु अंतर्राज्यीय व अंतरजिला में जाकर 40 स्थाई वारंट, 357 गिरफ्तारी वारंट कुल 397 वारंटी तामिल कर माननीय न्यायलय पेश किया गया। 151 जा.फौ. के तहत 108 प्रकरणों में 116 आरोपी, 107/16(3) जा.फौ. के तहत 460 प्रकरणों में 536 आरोपी कुल प्रकरणों की संख्या 568, आरोपियों की संख्या 652, बंधपत्र की संख्या 158 (151, 107/116) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर लगभग 1900 प्रकरणों में 1900 वाहन चालकों से 617400/- (छः लाख सत्रह हजार चार सौ) रूपये समन शुल्क कर एम.व्ही.एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। आचार संहिता के दौरान अपराध रोकने के लिए 04 गुण्डा लिस्ट खोली गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कही कोई गड़बड़ी न हो जिसके लिये थाना बागनदी, बोरतलाव, कल्लू बंजारी (छुरिया), बेंदारी (जोब) में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाया गया जिसमें जिला बल एवं एसएसटी व एफएसटी की टीम आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है। थाना सोमनी, डोंगरगांव, घुमका एवं ओपी चिखली, सुरगी क्षेत्रों में नाकाबंदी पाइंट चेक लगाया गया है साथ ही 12 एसएसटी 12 फ्लाईंग स्काट 24 घंटे कार्यरत है जो आने जाने वाले तमाम वाहनों की निगरानी और चेकिंग की जा रही है।