राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 16 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के सीनियर मीडिया प्रभारी अशोक लोहिया ने भाजपा के संकल्प पत्र 2024 – मोदी की गारंटी के संदर्भ में कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र लोक लुभावने वायदों से परे हैं तथा उसमे ऐसे वायदे किए गए हैं जो देश के बुनियादी जरूरतों के लिए आवश्यक हैं, जिसे भाजपा की सरकार सहजता से पूरा कर सकेगी।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री लोहिया ने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र मे अपने तीसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता लागू करेगी तथा एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए भी कार्य योजना को अमलीजामा पहनाएगी। मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की जायेगी, रेल परिवहन को सरल एवं सुगम बनाने अत्याधुनिक सुविधाये उपलब्ध कराई जाएगी, पीएम सूर्य घर योजना से गरीब परिवारों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। श्री लोहिया ने आगे कहा की 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों को पाँच लाख रुपए तक का आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
श्री लोहिया ने संकल्प पत्र पर आगे कहा कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन की तकनीकी और उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर विश्व का अग्रणी देश बनने कार्य योजना बनाएगा। यात्री मालवाहक परिवहन के विस्तार के लिए प्रति वर्ष 5000 किलो मीटर नई रेल पटरियाँ बिछाई जायेगी, आराम दायक लंबी दूरी की यात्रा के लिए वन्दे स्लीपर ट्रेन प्रारंभ की जायेगी। भाजपा वामपंथी उग्रवाद को पूर्ण रूप से समाप्त करने लिए अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित अर्धसैनिक बलों को मजबूत करने हेतु कार्य योजना बना कर विकास और कल्याणकारी योजनाओं को वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम छोर तक पहुचाया जाएगा, इस बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से वामपंथी उग्रवाद को खत्म करके विकसित भारत की प्रतिबद्धता को भाजपा पूरा करेगी। ग्लोबल साउथ का नेतृत्व करने प्रधानमंत्री जी के 5-एस विजन-सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति और समृद्धि के माध्यम से भारत की स्थिति को और अधिक मजबूत करने कदम उठाए जाएंगे। भाजपा भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता हासिल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
श्री लोहिया ने संकल्प पत्र पर आगे कहा कि भाजपा पर्यावरण संरक्षण के लिए ई-बस, इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रसार, एथेनाल और बायो फ्यूल का उपयोग करने कृत संकल्पित है , इन सब योजनाओं से हमारे नागरिकों के लिए स्वस्थय वातावरण सुनिश्चित होगा। इस प्रकार भाजपा ने अपने संकल्प पत्र 2024 में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेक वायदे किए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में पूर्व में की गई सभी घोषणाओं को पूरा किया हैं और अब आने वाले वर्षों में संकल्प पत्र में किए गए सभी वायदे पूरा किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक हैं की आमजन केंद्र में फिर से मोदी जी को सत्ता सौपने के लिए संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे भारी बहुमत से विजयी बनावे।