महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024…..कौन बनेगा धर्मानुरागी गेम, नवरस मोटिवेशन से सभी ने जाना जैन धर्म को…. 15 दिवसीय धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, गेम शो, चिकित्सा जांच शिविर,रक्त दान आदि कार्यक्रम का आयोजन निरंतर जारी

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024…..कौन बनेगा धर्मानुरागी गेम, नवरस मोटिवेशन से सभी ने जाना जैन धर्म को…. 15 दिवसीय धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, गेम शो, चिकित्सा जांच शिविर,रक्त दान आदि कार्यक्रम का आयोजन निरंतर जारी

सकल जैन समाज की भव्य शोभायात्रा 21 अप्रैल को…

दिगम्बर जैन महिला मंडल रायपुर द्वारा उपसर्गजयी सुकुमाल की कथा मोक्ष के प्रेमी ( राग से वैराग्य की ओर) नाटक की प्रस्तुति 19 अप्रैल को

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 अप्रैल।

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 सकल जैन समाज के द्वारा आयोजित भगवान के महावीर के 2623 वे जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा 21अप्रैल को सुबह 8 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड से निकली जायेगी। जिसमे सकल जैन समाज महावीर का क्या संदेश जियो और जीने दो जयघोष के साथ पारंपरिक पुरुष परिधान श्वेत वस्त्र एवं महिलाए साड़ी में शामिल होंगी। इस अवसर परमहावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 सकल जैन समाज के द्वारा दिनांक 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 15 दिवसीय धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, गेम शो, चिकित्सा जांच शिविर,रक्त दान आदि कार्यक्रम का आयोजन निरंतर जारी है रक्तदान शिविर में आज तक कुल 170 धर्म प्रेमी बंधुओ ने अपना रक्तदान कर अपना पुण्य प्रबल किया है।

आज दिनांक 18 अप्रैल को आनंद महिला मंडल द्वारा कौन बनेगा धर्मानुरागी गेम शो kbc को तर्ज पर खेला गया।जिसमे कुल 10 ग्रुप बना कर धार्मिक एवं जनरल नॉलेज के सवाल जवाब पूछे गए।जिसमे विभिन्न लाइफ लाइन लेकर प्रतिभागियों ने आगे का गेम खेला। इस गेम में 12 साल से लेकर 50 वर्ष तक सभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आनंद महिला मंडल की रक्षा झाबक,रीमा नाहटा,प्रभा लुंकड़,मीना बैड,मीना पींचा,हर्षा मेहता विशेष रूप से उपस्थित थी। रात्रि 7.30 बजे वामा ग्रुप शंकर नगर द्वारा नवरस रिफ्लेक्शन ऑफ इमोशन इन जैनिज्म का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जीवन के नौ रस जैसे श्रृंगार रस वीर रस आदि की सूक्ष्मता को बताया गया है।जिसमे कौन से रस से किन उपयोगी चीजों को अपनाना चाहिए किसका त्याग करना चाहिए। इस मोटिवेशन कार्यक्रम में 8 साल से लेकर 40 साल तक के कलाकारों द्वारा अपनी कला के माध्याम इसका प्रस्तुतिकरण देंगे।इस कार्यक्रम में वामा ग्रुप की साधन मूणत,पूजा बोथरा,ऋतु नाहटा,शिल्पा लुनावत,के साथ अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

आयोजित 15 दिवसीय सांस्कृतिक आयोजनों में 19 अप्रैल को उपसर्गजयी सुकुमाल महामुनिराज की कथा मोक्ष के प्रेमी” ( राग से वैराग्य की ओर) भव्य नाटिका

दिनाँक 19अप्रैल 2024 शुक्रवार शाम 7.30 बजे से जैन दादाबाड़ी एम .जी रोड़ रायपुर में श्री दिगम्बर जैन महिला मंडल रायपुर द्वारा उपसर्गजयी सुकुमाल महामुनिराज की कथा मोक्ष के प्रेमी” ( राग से वैराग्य की ओर) भव्य नाटिका का आयोजन किया गया है। जिसकी संयोजक- श्रीमति श्रद्धा योगेंद्र जैन (गुरुकृपा) सह संयोजक – श्रीमति लवली जैन,रश्मि जैन, प्रियंका जैन, संध्या जैन, हिना जैन. आदि द्वारा यह धार्मिक नाटक तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

प्रभात फेरी

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 15 दिवसीय प्रभात फेरी में आज को प्रभात फेरी प्रातः 6.30 बजे 18 अप्रैल को शैलेंद्र नगर श्री समता मुकीम भवन शैलेंद्र नगर से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से संभव नाथ जिनालय होते हुए श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय विवेकानंद नगर में समाप्त हुई।जहा प्रतिदिन की तरह बच्चो को फैंसी ड्रेस स्पर्धा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।प्रभात फेरी कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे

श्रीकला ग्रुप सूरत के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा भक्तिपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति से समा बांधा

17 अप्रैल को श्रीकला ग्रुप गुजरात के सूरत से आए अंतरराष्ट्री कलाकारों नृत्य,संगीत,नाटक द्वारा द्वारा माता त्रिशाल के लाला भगवान महावीर पर बहुत ही सुंदर भावपूर्ण अदभुत प्रस्तुति दे रहे है। इस अद्भुत प्रस्तुति को देख कर धर्म प्रेमी बंधुओ आचार्यचकित रह गए। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गूंज उठा। सभी उपस्थित कलाकारों ने अपनी जैन धर्म की संस्कृति भगवान महावीर की उपदेश उनका संदेश आदि चीजों को बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया।

आज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोपहर 11:00 सेवा कार्य के. एम. पी. एंड बी. जे. एस. सीमंधर महिला मंडल द्वारा हरिओम गौशाला, पचपेड़ी नाका में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सुशीला छाजेड,नंदा बरमट,विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दोप. 3:00 कौन बनेगा धर्मानुरागी श्रमण संघीय महिला मंडल द्वारा दादाबाड़ी, एम. जी. रोड में किया जाएगा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रीमा नाहटा,मीना बैद उपस्थित रहेंगे।श्री जिनकुशल सज्जन महिला मंडल, गुढ़ियारी द्वारा झाकी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दादाबाड़ी, एम. जी. रोड में किया जाएगा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नीतू सराफ,निक्की गुलगुलिया उपस्थित रहेंगी।

Chhattisgarh