राजनांदगांव (वार्ता) 19 अप्रैल। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज द्वितीय दिवस की शुरुआत “अहिंसा पदयात्रा” (3km) के साथ हुई , जिसमें बच्चे, युवा, वरिष्ठजनों संग महिलाएं भी बहुतायत में शामिल होकर वीर के सिद्धांतों के नारों से वातावरण गुंजायमान कर रहे थे ।
अहिंसा यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर पार्श्वनाथ जैन बगीचा पर समाप्त हुई , तत्पश्चात यात्रा में शामिल सभी धर्मप्रेमी बंधुओं के स्वल्पाहार की व्यवस्था नेम भवन जैन बगीचा में रखी गई थी । उसके बाद 12 बजे “वीर प्रसादम” सरकारी अस्पताल पेंड्री में रखा गया था । जिसमें शुद्ध एवं सात्विक भोजन का वितरण किया गया एवं जैन स्थानक सदर बाजार पुलिस थाना के बाजू शरबत वितरण किया गया । तत्पश्चात दोपहर 2 से 5 बजे के बीच “महावीर जैन सिद्धांत” एक्सिविशन जैन बगीचे में रखा गया था। जिसमें भी बहुतायत में लोगों ने शिरकत की ।
शाम 4 बजे सदर पाटा ग्रुप एवं महावीर कल्पवृक्ष सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धाश्रम में फल, मिष्ठान्न एवं बिस्किट वितरण का कार्य किया गया । जिसमें सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष मनोज बैद, महावीर जन्म कल्याणक समिति के संयोजक त्रिलोक बोहरा, विनय डड्ढ़ा , राजेंद्र सुराना, सुशील छाजेड़ , सुरेश गांधी, राजेंद्र बाफना, संतोष सावा , सदर पाटा ग्रुप से राजू भंसाली, आतिश पारख एवं मनीष गोलछा उपस्थित थे।
वहीं कल्पवृक्ष सोसायटी से जिनेश जैन, हर्ष लूनिया, ऋषभ नहाटा, सिद्धार्थ बाफना, राजा जैन ,आकाश पारख, ममता जैन, स्वीटी जैन, खुशबू नहाटा, पायल जैन सहित बच्चे शामिल थे । तत्पश्चात शाम 7 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन बगीचे में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए । जिसमें सभी संघों के बच्चों ने बेहद मार्मिक चित्रण नाट्य के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । समस्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी आकाश चोपड़ा ने दी।