श्रमण संघीय संस्कार शिविर जय आनंद मधुकर रतन भवन में प्रारंभ…..180 बालक बालिकाओं ने शिविर में लिया हिस्साजीवन जीने की कला सिखेगे बच्चे

श्रमण संघीय संस्कार शिविर जय आनंद मधुकर रतन भवन में प्रारंभ…..180 बालक बालिकाओं ने शिविर में लिया हिस्साजीवन जीने की कला सिखेगे बच्चे

बच्चों की निकली प्रभात फेरी

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 1 मई। श्रमण संघीय आवासीय जैन संस्कार शिविर आज जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग में प्रारंभ हुआ गंजपारा दुर्ग से जय आनंद मधुकर रतन भवन तक शिविर में हिस्सा लेने वाले शिवरार्थीयों की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें साध्वी श्री विजय श्री जी साध्वी प्रियदर्शना श्री जी अपने साध्वी समुदाय के साथ श्रमण संघीय आवासीय जैन संस्कार शिविर में लगभग 180 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया । जिन्हें छोटे-बड़े अलग-अलग भागों में विभक्त कर अलग अलग ग्रुप बनाया गया जिसमें जय आदिनाथ, जय महावीर, जय गौतम स्वामी जय चंदन बाला, जय ब्राम्ही, जय आनंद, ग्रुप में सात अलग-अलग कक्षाएं संचालित होगी ।


साध्वी श्री विजय श्री जी साध्वी श्री प्रियदर्शना श्री जी के पावन सानिध्य में आयोजित इस शिविर में बच्चे जीवन नवनिर्माण के साथ-साथ धार्मिक अध्यन सूत्र सीखेंगे साथी ही आत्म ध्यान ,संस्कार, संगीत स्पर्धा, भाषण कला, मर्यादा अनुशासन, धार्मिक खेल, शुद्ध सामायिक सम्यक तप आहर। शुद्धि के अनेक गुण साध्वी समुदाय की निश्रा में सिखेंगे और उसे अपने जीवन में अपनाने हेतु साध्वी समुदाय एवं आनंद मधुकर रतन पाठशाला के शिक्षिका इस दिशा में प्रेरित करेंगे ।

साध्वी समुदाय एवं पाठशाला की शिक्षिका कराएंगी धार्मिक अध्यन

संस्कार शिविर में साध्वी विचक्षणा श्री जी साध्वी तरुलता श्री जी साध्वी सुकृति श्रीजी साध्वी सु प्रज्ञप्ति श्री जी धार्मिक अनुशासन के साथ-साथ जीवन को आनंद के आनंद के साथ जीने के गुण सिखाएंगी ।

इस शिविर में व्यक्तित्व विकास के लिए अतिथि वक्ता भी जीवन जीने के कई हुनर सिखाएंगे ।

9 दिवसीय संस्कार शिविर में जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला की शिक्षिका चंदा रुणवाल प्रेरणा श्रीश्रीमाल अरुणा रतन बोहरा भारती श्रीश्रीमाल हर्षदा कर्नावट स्वीटी पारख मीनल कोचर भारती श्रीश्रीमाल इंदिरा बोहरा भूमिका संचेती किरण संचेती चंचल श्रीश्रीमाल रिंकी बेगानी युक्ता बोहरा मीना बाफना धार्मिक शिक्षा अध्यन सिखाएंगी ।

Chhattisgarh