राजनांदगांव/ छुरिया।(अमर छत्तीसगढ़) किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार किसान को सुविधाएं देने में लगातार कार्यरत है,इसी क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22में पूरे छत्तीसग? प्रदेश में 161 नवीन धान खरीदी केंद्रों को अनुमति प्रदान की है जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती छन्नी साहू की अनुशंसा पर विकासखंड छुरिया के ग्राम झाडिखैरी व कुहीकला,एवं अम्बाग? चौंकी विकासखंड के रेंगाकठेरा में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति छत्तीसग? शासन से प्राप्त हुई है आज नवीन धान खरीदी केंद्र झाडिखैरी का उद्घाटन विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू के करकमलों से सम्पन्न हुआ,ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से बम्हनीचारभांठा से अलग झाडिखैरी को नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने का मांग की जा रही थी,जिसको विधायक ने ध्यान में रखकर मंत्री से अनुरोध कर नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति प्रदान हुई है विधायक द्वारा किये गए इस अथक प्रयास हेतु विधायक श्रीमती छन्नी साहू को धानो से तौलकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अलाली राम यादव,शाखा प्रबंधक बी आर नेताम,सरपंच हेमसिंह निर्मलकर,जनपद सदस्य कन्हैया कोले,सरपंच ईश्वरी बाई मिरी,सरपंच जानकी शरण श्रीवास्तव,मया राम साहू,रोहित राम ग्राम पटेल,खोरबाहरा ग्राम पटेल,दिलेश्वर राम ग्राम पटेल, रितेश, विश्राम पाल,जयपाल ,मोतीराम,नंदू राम, घासी राम पाल,रामसिंह,जहरित साहू,जीवन लाल, बिहारी राम, सरोज पाल,रामप्रसाद, कृष्णा कोमरे, संतोष तारमे,बीरसिंह,रविशंकर,रामाधार,धनुष राम,संता राम,आशीष कुमार,तिलक राम,मालिक राम,हेमराज,डंक राम ध्रुव,बेनु बाई,मेहतरींन उइके,धनवनतींन रजक,लता बाई राधा बाई,नैन बाई,राजेश यादव,हिराऊ,दुकलिया के साथ साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।