चितौडग़ढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 10 मई । आज से राजस्थान के चितौडग़ढ़ में 16 दिवसीय अभिमोक्षम शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें देश के कई राज्यों के बड़ी संख्या में जैन समाज के बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला-पुरुष भाग ले रहे है। आचार्य श्री 1008 रामलाल जी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनिजी म.सा. के सानिध्य में प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें देशभर के 3100 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।
जिसमें छत्तीसगढ़- उड़ीसा के करीब 415 बच्चे भाग ले रहे है। जो कि गत 7 एवं 8 तारीख को खाना होकर चितौडग़ढ़ पहुंच गए है। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व मंत्री अशोक सुराना ने बताया कि इस शिविर में उपस्थित दोनों महापुरुष द्वारा बच्चों में संस्कारों का बीजा रोपण एवं संवर्धन करने का ज्ञानार्जन कराया जाएगा। जिन्हें धर्म- आत्मबल, उदारता, धर्म, साहस, व्यक्ति निर्माण, निर्णय क्षमता के साथ-साथ नवतत्वों का ज्ञानार्जन कराया जायेगा। शिविर में भाग लेने वाले सर्वाधिक उत्साहित है।