मां भानेश्वरी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंधि विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर समिति को सहयोग करने प्रस्ताव मंगाया
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 10 मई । सिंघोला के मिनी स्टेडियम में मां भानेश्वरी और मां कर्मा माता की पूजा अर्चना, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, महामंत्री नीलमणि साहू साहू, कोषाध्यक्ष नोबेल साहू व नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू आदि शामिल थे । पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समीपस्थ ग्राम सिंघोला में आयोजित मां भानेश्वरी जयंती में मुख्य अतिथि सानिध्य में खचाखच भिड़ को संबोधित किया। उन्होंने समाज साहू एवं ग्राम समाज द्वारा आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया जो देश के उच्च पद पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं। कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है।
समारोह को डॉ. रमन सिंह के अलावा पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू ने भी संबोधित किया । जयंती कार्यक्रम आज सुबह गांव बस्ती में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। उसके बाद विवाह, भंडारा, स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान तथा समारोह का आयोजन गांव के मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम प्रदेश साहू संघ, जिला साहू संघ, ग्राम साहू समाज, परीक्षेत्रीय साहू समाज सहित ग्राम के समस्त समाज का मिला झूला सहयोग रहा।बइस आयोजन को लेकर न सिर्फ सिंघोला में अपितु आसपास कई गांव में त्यौहार जैसा माहौल रहा वातावरण रहा।
जिला साहू संख्या अध्यक्ष भागवत साहू की हुई प्रशंसा
उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू एवं अन्य पदाधिकारी को भूरी भूरी प्रशंसा हुई।
उल्लेखनीय है कि मां भानेश्वरी देवी का मंदिर सिद्ध पीठ सिंघोला में स्थित है। मां भानेश्वरी सिंघोला की ही रहने वाली थी। जिनकी महिमा दूर-दूर तक बखान की जाती है। जस सेवा गीतों में भी मां भानेश्वरी की महिमा गाई जाती है। मां भानेश्वरी मंदिर सिंघोला में तांबे के कलश में दोनों नवरात्रि पर्व में ज्योत जलाए जाते है। आने वाली भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाली माता भानेश्वरी के चित्र इस अनंचल में घर-घर रखकर पूजा की जाती है।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला संघ के पूर्व अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, विधायक भोलाराम साहू, विधायक दलेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू, जिला साहू कुलेश्वर साहू, सह संयोजीका खिलेश्वरी साहू, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती मोहनकुमारी उपाध्यक्ष, हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, दयाराम साहू, लखन साहू, हलधर साहू महामंत्री, चर्तुभुज साहू प्रभारी जिला साहू संघ, श्रीमती अंजनी साहू सहप्रभारी, श्रीमती अंजु साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय (मंडल) साहू समिति सिंघोला, जगतनारायण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ समिति सिंघोला के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, सचिव रोशन साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, दिलीप ठाकुर आदि उपस्थित थे।