राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 19 मई।
- सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का शिविर आयोजन, साइबर फ्रॉड , ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निर्देश प्राप्त हुआ, दिनांक 18. 5.2024 को सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस चौकी मोहरा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का शिविर आयोजन किया गया तथा साइबर फ्रॉड से कैसे बचें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा गांव में सोना चमकाने के नाम पर होने वाली ठगी के बारे में बताया गया, ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि अनजान व्यक्ति अगर गांव में आता है तो उसकी सूचना थाने में प्रदान करें के बारे में विस्तृत चर्चा की गई शराब पीकर वाहन न चलने के बारे में हिदायत दी गई, पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव आमजन के हित में जानकारी प्रदान किया गया।