राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 19 मई। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में आज सीबीएसई दसवीं बोर्ड तथा बारहवीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थी अपने पालक सहित विद्यालय के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटड़िया, अखराज कोटड़िया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य डॉ.मधु पी चौधरी की उपस्थिति में सम्मानित हुए। इनमें सीबीएसई दसवीं बोर्ड के कुल 22 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक अर्जित कर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया । अद्वित्य सिंह ठाकुर 96.4 %, सौम्या मोटलानी 95.8 %, सौम्या देवांगन 95.2%, रौनक अग्रवाल 93.8 %, सौम्या लोहिया 92.6%, अनुष्का जैन 91.4%, हितेश घनसनी 91.4%, रिद्धि पारख 90.6%, हिमानी जोगी 90.4%, अर्हन जैन 90.4%, पूर्वी कोठारी 89.2%, प्रार्थना डागा 89.2%, सामर्थ भीमनानी 89.2%, एंजल मरकाम 88.8%, ऋषभ पारख 87.6%, आशीष मिंज 87.2%, श्रिया बैद 87%, मिष्टी तेजवानी 86.6%, यशश्वी रुंगटा 85.8%, वसुंधरा जैन 85.4%, आर्या रहटगोंकर 85.2%, शुभांशु कश्यप 85.2% अंक अर्जित करने पर सम्मानित हुए। इसी तरह सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में 24 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया है। इनमें रिद्धिमा अग्रवाल 95.8 %, ईशान गुप्ता 94.6%, ओमप्रकाश मोटलानी 94.2%, हुसैन जमिल 94%, स्वप्निल टल्लू 93.2%, अक्षत कोचर 92.4%, खुशी बया 92.2%, पुष्कर अग्रवाल 91.4%, अनुष्का जैन 91%, राशि राय 90.4%, निशिता अग्रवाल 90%, तेजराज सिंह भाटिया, 90%, रिया शुक्ला 89.6%, ऐश्वर्या रमेश 89.4%, आस्था खंडेलवाल 89.2%, लक्ष्य बत्रा 89%, नोमन कोशले 88.4%, आराध्य गुप्ता 87.6%, नमन सिंह 87.6%, लुपासा नागपुरे 87.2%, गुरमन सिंह भाटिया 86.2%, तनीषा जैन 86.2%, अभय बैद 86%, दीक्षा साहू 86% अंक अर्जित करने पर सम्मानित हुए।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका यह परीक्षाफल आपके भविष्य निर्माण का आधार बनेगा। इसी तरह के विचार निदेशक अकेडमिक्स नरेंद्र कोटड़िया ने भी रखे। प्रावीण्य सूची में स्थान निर्धारित करने वाले विद्यार्थियों और उनके पालकों का त्वरित फीडबेक लिया गया। सभी विद्यार्थियों तथा उनके पालकों ने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की मुक्त कंठ से सराहना की है।