9 वीं तथा 11 वीं में 80% से अधिक अंक पाने पर प्रवेश शुल्क पर 100% की छूट
राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 19 मई। नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल , बोरी में उच्च कक्षाओं में विज्ञान संकाय (बायोलाजी, मैथ्स ) तथा वाणिज्य संकाय की कक्षाएं संचालित की जा रही है । जिसमें विषय अनुरूप शहर के श्रेष्ठ शिक्षकों का मार्गदर्शन छात्रों को मिल रहा है। संस्था के संचालक नीरज बाजपेयी ने बताया कि इस वर्ष इन्हीं विषय विशेषज्ञों के द्वारा स्कूल की पढ़ाई के उपरांत अतिरिक्त कक्षाओं के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट , जेईई एवं सी ए फाउण्डेशन की पढ़ाई भी पालकों के आग्रह पर कराने की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की इच्छा रखने वाले सीमित छात्रों की क्लास बनाकर एक्स्ट्रा क्लासेस में निःशुल्क मार्गदर्शन दिया जायेगा। जिससे बच्चों को दूसरे शहरों में जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने से निजात मिलेगी।
ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों को जेईई, नीट हेतु मैथ्स विषय के लिए दिलीप चोपड़ा सर (भिलाई) 24 वर्षो का अनुभव, केमेस्ट्री हेतु डाॅ. इतेश जंघेल सर (पी.एच.डी.-केमेस्ट्री) 24 वर्षो का अनुभव, स्नेहा जोगी मैम (एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट) 9 वर्षो का अनुभव, बायो हेतु – हार्दिक ठक्कर सर (अनअकेडमी एंड आकाश का 3 वर्षो का अनुभव), फिजिक्स हेतु परिवेश जैन सर (एनआईटी) 5 वर्षो का अनुभव, तथा सीए फाउंडेशन परीक्षाओं की भी तैयारी हेतु दीपेश पटेल सर, 26 वर्षो का अनुभव, हितेश रायचा सर, 10 वर्षो का अनुभव, स्नेहा अलप्पा मैम, 18 वर्षो का अनुभव, प्रतीक रहनडाले सर, 10 वर्षो का अनुभव, द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा।
शाला में नये सत्र से कक्षा नवमीं एवं दसवीं के बच्चों को जेईई , नीट हेतु आधार बनाने हेतु मैथ्स एवं साइंस के विषय विशेषज्ञों जिसमें अमान सिद्दिकी सर (12 वर्षो का अनुभव) मनीष देवांगन सर (5 वर्षो का अनुभव )दक्षा जोबनपुत्रा मैम (7 वर्षो का अनुभव ) स्वप्निल तिवारी मैम ( 8 वर्षो का अनुभव) प्रियांश सोनी सर (5 वर्षो का अनुभव )की देखरेख में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेसिक फाउंडेशन कोर्स कराया जायेगा। इन प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही शाला में फिजिकल एजुकेशन डा. विकास वैष्णव तथा योगेश चौहान सर , अंग्रेजी हेतु निधि शुक्ला तथा मनीषा शर्मा मैम, हिन्दी विषय हेतु स्मिता भारद्वाज तथा गीता वैष्णव मैम, सामाजिक विज्ञान हेतु सुष्मिता मंडल मैम तथा कम्प्यूटर हेतु शुभांशी शर्मा व मेघा रक्टाटे मैम द्वारा ली जाती है ।
एनबीआईएस में आधुनिकता को देखते हुए शारीरिक तथा मानसिक रुप से बच्चों के समग्र विकास के लिए नवीन इंडोर खेलों की व्यवस्था की गयी है। ग्यारह एकड़ के शाला परिसर में नये दो बैडमिंटन कोर्ट , बास्केटबाल कोर्ट, हैँडबाल, दो व्हालीबाल कोर्ट, दो टेबल टेनिस, फूटबाॅल, खो-खो, हैंडबाॅल, क्रिकेट एवं क्रिकेट के लिए नेट प्रेक्टिस पिच एवं ओपन जिम की स्थापना की गयी है। इंडोर तथा आउटडोर गेम के लिए सर्वसुविधायुक्त मैदान के साथ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है। एनबीआईएस की मेस सुविधा को पालकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है । बच्चों के गरम, पौष्टिक, ताजा भोजन एवं दूध की प्रशंसा पालकों द्वारा की जाती रही है। जीपीएस एवं कैमरे माॅनिटरिंग सुविधा के साथ बच्चों को बसों से सुरक्षित लाने-लेजाने की व्यवस्था की गई है।
दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए शहर में आवासीय परिसर की व्यवस्था भी इस सत्र से की जा रही है । बच्चों के परिणाम से संतुष्ट शाला द्वारा इस नये सत्र से कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं के अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को नये कक्षा में प्रवेश पर प्रवेश शुल्क की सौ प्रतिशत तथा अस्सी तथा अस्सी से कम अंक प्राप्त छात्रों को प्रवेश पर पचास प्रतिशत की छूट प्रदान जा रही है ।
नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल-बोरी (96914-07311) में नये सत्र 2024-25 में पालको के विशेष आग्रह पर डोंगरगाँव तथा डोंगरगढ़ से बोरी स्कूल हेतु सीधे बस की सुविधा दी जा रही है । समय और आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए एनबीआईएस का उद्देश्य बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान कराना है।