तेंदुपत्ता मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 18 की मौत, कई घायल

तेंदुपत्ता मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 18 की मौत, कई घायल


कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़) 20 मई। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाल कूकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपनी के पास आज दोपहर तेंदुपत्ता श्रमिकों से भरा पिकअप वाहन पलटकर 25 फीट से अधिक गहरी खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए है। पिकअप में लगभग 25 लोग सवार बताए जाते है। कूकदूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में बैठे लोग ग्राम सेम्हरा (कुई) के रहने वाले है। जो कि तेंदुपत्ता तोडऩे गए थे। घटना स्थल कुई से होते हुए नेऊर और रुकमीदादर को जोड़ती तथा थोड़ी दूर के बाद मध्यप्रदेश की सीमा लग जाती है। घटना की पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पुष्टी की है तथा पुलिस टीम के घटना स्थल रवाना होने की बात कही है। घटना दोपहर की बताई गई है।
ह्दय विदारक घटना को लेकर सभी तरफ सन्नाटा पसर गया है। घायलों के इलाज के लिए जिला एवं अस्पताल प्रशासन तत्पर बताए जा रहे है। घटना को लेकर कवर्धा के विधायक गृहमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना को दुखद बताते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।


हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जि़ला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
हादसे पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वैन की सडक़ दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है। दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। ? शांति:।

Chhattisgarh