ब्रह्माकुमारीज द्वारा “संस्कारों की पाठशाला” शिविर का शुभारंभ

ब्रह्माकुमारीज द्वारा “संस्कारों की पाठशाला” शिविर का शुभारंभ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 20 मई। – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र वरदान भवन लालबाग द्वारा गर्मी की छुट्टी में बच्चों के लिए “संस्कारों की पाठशाला” बच्चों की मानसिक, बौद्धिक, एवं आध्यात्मिक विकास हेतु शिविर का शुभारंभ दिनांक 20 मई 2024 सोमवार को हुआ । इस अवसर पर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के उज्ज्वल भविष्य होते है । बच्चों को अपने जीवन में अच्छे संस्कारों को आत्मसात करना चाहिए जिससे वे देश के अच्छे नागरिक बन सके और देश की सेवा कर सके । इसके लिए अपनी आत्मा का संबंध परमात्मा से जोड़कर उनसे शक्ति लेकर अपने को शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यातायात प्रभारी भ्राता अजय कुमार खेस जी ने बच्चों को ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित शिविर का लाभ लेकर अपने जीवन में अच्छे संस्कारों को धारण के लिए प्रेरित किया । विशेष अतिथि के रूप में पधारे सहायक यातायात प्रभारी भ्राता कमल किशोर श्रीवास्तव जी कहा की बच्चों के मानसिक , बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास करने के लिए ब्रह्माकुमारीज का यह आयोजन सराहनीय है । जब बच्चा पैदा होता है तब उसका सामाजिक और पारिवारिक विकास होना प्रारंभ होता है परंतु मानसिक बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के लिए हमे ब्रह्माकुमारीज जैसे किसी आध्यात्मिक संस्था में जाना होता हैं।

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक यातायात प्रभारी भ्राता येनलाल चंद्राकर जी ने भी अपनी शुभकामनाएं इस शिविर के प्रति व्यक्त की । इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर नन्ही बालिका कुमारी भूमि द्वारा बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने सरस मंच संचालन किया तथा वरिष्ठ राजयोगी भ्राता चैतराम वर्मा जी ने आभार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रंभा बहन, खेमिन बहन, सुनिंदा बहन, टोमिन बहन, झिलेश्वरी बहन, ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई , द्वारिका भाई, दयाराम भाई, मोरध्वज भाई, झालम भाई, राजू भाई , मनीष भाई ,दीपक भाई सहित 100 से भी अधिक बच्चे तथा उनके मातापिता उपस्थित थे । ज्ञातव्य है कि यह शिविर 26 मई रविवार तक चलेगी जिसका समय प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक है जिसमे ज्यादा से ज्यादा बच्चे भाग ले सकते है ।

Chhattisgarh