लोधी समाज ने हेमलता वर्मा की तलाश में करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

लोधी समाज ने हेमलता वर्मा की तलाश में करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 22 मई। – छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा आठ दिनों बाद भी लापता बच्ची का कोई सुराग न मिलने एवं मोहारा चौंकी व्दारा कोई ठोस कदम व त्वरित कार्यवाही नहीं होने से एसपी राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा गया है । एसपी साहब ने आक्रोशित लोधी समाज को असवआसन देते हुए कहा तत्काल टीम गठित कर जल्द से जल्द कुमारी हेमलता की तलाश की जाएगी एवं तत्काल पुलिस चौकी मोहारा के प्रभारी से बात कर केश के बारे में जानकारी लेने की बात भी कही।

किसान डोमन सिंह वर्मा ग्राम करेला पुलिस चौकी मोहारा की 21 वर्षीय पुत्री कुमारी हेमलता वर्मा 16 मई को शादी में गई थी इसके बाद से ही वह लापता है।

आगे विष्णु लोधी ने कहा बच्ची का सुराग पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द पता नहीं लगा पाती है तो उग्र आंदोलन लोधी समाज व्दारा किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी । एसपी को ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।

Chhattisgarh