राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 10 जून। भीषण गर्मी में जनरल बोगी के यात्रियों को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में निस्वार्थ निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण सेवा संस्कारधानी के स्वयंसेवको द्वारा निरंतर जारी
संस्कारधानी के संस्कार सेवा ही उद्देश्य
धार्मिक ,सामाजिक एवं महिला संगठनो व अन्य स्वयंसेवकों की सहभागिता एक प्रेरणादाई पहल
संस्कारधानी राजनंदगांव की सेवाभावी संस्था मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार के समन्वयक योगेश साहू एवं बाल रत्न मंच सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार, बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा संस्कारधानी के संस्कार ही है सेवा ही उद्देश्य को लेकर समर्पित भाव से सेवा ही उद्देश्य को शिरोधार्य करते हुए विगत 13 वर्षों से निरंतर भीषण गर्मी के 3 महीने तक प्रतिदिन राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों को जनरल बोगी तक पहुंच कर निशुल्क शीतल ठंडा जल उपलब्ध कराया जा रहा है संस्था के संयोजक योगेश साहू सौरभ खंडेलवाल, सतीश मोटलानी एवं प्रतीक चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष की सेवा में संयुक्त आयोजक संस्कारधानी राजनंदगांव की समर्पित चार संस्थाएं मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार, संत कंवर राम जल सेवा समिति,बाल रत्न मंच सेवा समिति , उदयाचल परिवार मिलकर 45 से 48 डिग्री के तापमान की भीषण गर्मी में भी रेल यात्रियों को निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण कर रही है ।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सेवा का ऐसा भाव देखते ही बनता है सेवा कार्य से हर कोई जुड़ता चला जाता है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं महिला मंडल एवं स्वयंसेवकों का सहयोग निरंतर बना हुआ है रेल यात्रियों को जल सेवा वितरण में स्वयंसेवक के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं महिला अधिकारी, टिकट निरीक्षक सहित , विश्व जागृति मिशन ,पूर्व सैनिक कल्याण संगठन, श्याम युवा मंडल, विश्व ब्राह्मण महिला मंडल, गीतांजलि सेवा संस्थान ,खंडेलवाल महिला मंडल, सनातन धर्म सेवा परिवार, पाटीदार युवा संघ ,कायस्थ समाज, खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन ,देवांगन समाज, सर्व यादव समाज ,नगर साहू समाज, जीवनदान संस्था , स्टेशन के वेंडर , एवं कुली भाई साहब एवं मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर सहित ट्रेन के कई यात्री भी स्वयंसेवक बनकर सेवा में सहभागी बनते हैं ।
संस्कारधानी के संस्कार के अनुरूप सभी सनातनी बंधु 44 से 48 डिग्री की भीषण गर्मी में भी रेल यात्रियों को जनरल बोगी में निस्वार्थ निशुल्क शीतल ठंडा जल वितरण सेवा में समर्पित होकर अपनी सेवाएं स्वयंसेवक श्रमदान सेवा दे रहे हैं मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार, संत कंवर राम जल सेवा समिति, बाल रत्न मंच सेवा समिति, उदयाचल परिवार के संयुक्त तत्वाधान जल सेवा निरंतर जारी है उपरोक्त जानकारी जल वितरण सेवा समिति के संयोजक सौरभ खंडेलवाल ने दी ।