बिलासपुर । समणी साध्वी जी द्वारा भक्तामर स्तोत्र का अनुष्ठान बहुत ही भव्य रूप में किया गया। जिससे मनुष्य के रोगों की एवं सर्व व्याधि विनाशक साबित होगा, यह अनुष्ठान समस्त मानव जीवन में बहुत ही प्रभावकारी रहता है । बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।
गुजराती जैन भवन टिकरापारा में आज समणी श्री विपुल प्रज्ञा जी एवं समणी श्री आदर्श प्रज्ञा जी सबसे पहले आत्मा को शुद्ध करने के लिए और शांत करने के लिए मेडिटेशन कराया गया मेडिटेशन के बाद मंत्र उच्चारण के साथ भक्तामर स्तोत्र का पठन किया गया जो की समणी जी द्वारा बहुत ही ऊर्जावान एवं स्पष्ट शब्दों में कराया गया। इस अनुष्ठान को करने वाले प्रत्येक व्यक्ति रोग मुक्त हो जाता है, सुख शांति पता है, धन वैभव पता है ऐसा अद्भुत चमत्कारिक अनुष्ठान बिलासपुर जैन समाज में पहली बार आयोजित हुआ है, पूरा गुजराती जैन समाज समणी जी का बहुत-बहुत आभारी है और धन्यवाद व्यक्त किया।
गुजराती जैन समाज के अध्यक्ष भगवान दास भाई सुतारिया ने समणी जी से आग्रह किया है कि वह जब भी आगामी वर्षों में बिलासपुर से प्रस्थान करेंगे तो हमें धर्म लाभ देने अवश्य हमारे जैन समाज के भवन में पधारेंगे।
आज के कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया, विमल चोपड़ा, सुरेंद्र मालू , इंदर चंद बैधमुथा, कीर्ति गांधी नरेंद्र तेजानी, प्रवीण दामानी, संजय छाजेड़, गोपाल वेलानी, मनीष शाह, राजू तेजानी, प्रमीला चोपड़ा, पारुल सुतारिया, श्रीमती वोरा, उर्मिला तेजानी, हेमा तेजानी, भावना गांधी, स्मिता सुतारिय, दीपा सुतारिया एवं कार्यक्रम में श्री दशा श्रीमली स्थानकवासी जैन संघ एवं तेरापंथ जैन संघ एवं सकल जैन समाज के श्रावक श्रविका एवं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।