राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ). टैक्स बार एसोसिएशन की आम सभा एवं व्याख्यान का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रांरभ में जीएसटी नेशनल स्पीकर सीए रमनदीप सिंग द्वारा जीएसटी ई वे बिल पर व्याख्यान देकर सबका ज्ञानवर्धन किया तथा उनके द्वारा ई वे बिल से संबंधित समस्याओं पर सीए एवं अधिवक्ताओ के सवालोें के जवाब दिये गये।
व्याख्यान के पश्चात टैक्स बार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बृजकिशोर सुरजन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह और सीए पारस छाजेड ने पुष्पगुच्छ देकर टैक्स बार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के द्धितीय सत्र के प्रांरभ में टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए सुमित चौरसिया द्धारा पिछले मीटिंग की मिनिट का पठन किया गया तत्पश्चात टैक्स बार का आय-व्यय कोषाध्यक्ष भागवत साहू द्धारा सदन में दिया गया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। निवृतमान अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने अपने द्धिवर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों को पटल पर रखते हुये सभी पदाधिकारियों सदस्यों का आभार जताया।
इसके पश्चात आगामी वर्ष 2024 26 के लिये नई प्रबंध कार्यकारिणी के गठन के लिये वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश एच लाल को मुख्य चुनाव अधिकारी, सहायक चुनाव अधिकारीद्धय बृजकिशोर सुरजन व प्रकाश सांखला द्धारा सभी पदो पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराया गया जिससे अध्यक्ष सीए सुरेश गांधी, उपाध्यक्षद्धय हिरेन्द्र देवागंन एवं सीए राजेश बाफना, सचिव सुमीत कुमार चौरसिया, सहसचिव लोकेश कुमार चौहान एवं लीला यादव, कोषाध्यक्ष ढाल सिंग साहू निर्वाचित हुये। टैक्स बार के सदस्यो ने शांतिपूर्वक एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न होने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया गया।
आमसभा में प्रमुख रूप से जुगल किशोर अग्रवाल, महेश प्रसाद शर्मा, हरीश जैन, सीए विनोद सदानी, पारस छाजेड, प्रफुल्ल कोठारी, विजय गंगवानी, अशोक साहू, मनमोहन साहू, यशवंत देशमुख, पुष्पा रामटेके, लोकेश अग्रवाल, जिनेश जैन, सुनील साहू, हर्ष पींचा, राहुल जैन, दिलीप सांखला, रितेश कोटड़िया, अजय बरडिया, संजय लोहिया, आतिश ओसवाल, जिनेश जैन, निरंजननाथ शर्मा, आतिश ओसवाल, गौतमचंद ओसवाल, धनेन्द्र बहेकर, आसीम अहमद, अभय पाठक, अरविंद महाजन, सीए आयुष साहू, सीए हर्ष जैन, सीए आयुष सदानी, कृष्णकांत पटेल, अभिषेक वर्मा, सीए अंकित सेठिया, धन्ना यादव, आयुष्मान वर्मा, तिलेश्वरी देवांगन, अक्षय सांखला, सीमाब कुरैशी, शुभम भंसाली, पंकज गंगवानी, पवन मिश्रा, शुभम शर्मा सहित टैक्स बार के सीए अधिवक्ता ने बडी संख्या मे भाग लिया।