संरक्षक वर्ग एवम् साधारण वर्ग से 05-05 सदस्य चुने गए
आजीवन वर्ग का होगा चुनाव 22 जून को
राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15 जून। स्थानीय अग्रवाल समाज की संस्था अग्रवाल सभा का द्विवार्षिक चुनाव 2024-26 के लिए होने वाले चुनाव में तीन वर्ग संरक्षक वर्ग, आजीवन वर्ग एवम् साधारण वर्ग में कार्यकारिणी का चुनाव होना था। सभी तीन वर्गों में 05- 05 सदस्य चुने जाने हैं।
15 जून 2024 को नाम वापसी के दिन संरक्षक वर्ग में कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए शेष बचे पांच प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन चुनाव अधिकारी श्री उमाकांत भारद्वाज जी ने घोषित किया। संरक्षक वर्ग में लक्ष्मण लोहिया, नरेंद्र गोयल, निकुंज सिंघल, विकास अग्रवाल एवं शशांक अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए
इसी तरह साधारण वर्ग में कुल प्राप्त आवेदन 9 में से चार प्रत्याशियों ने आज नाम वापसी के दिन अपना नाम वापस ले लेने से इस वर्ग में भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ इसमें सुरेश अग्रवाल, पवन लोहिया, देवेंद्र अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल एवं विवेक अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव अधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि इसी तरह आजीवन वर्ग में कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन दाखिल किया था जिसमें से दिनांक 15 जून 2024 नाम वापसी दिवस को एक प्रत्याशी के नाम वापसी पश्चात 07 उम्मीदवार शेष होने से दिनांक 22 जून 2024 शनिवार को चुनाव होगा, इस वर्ग में भी 05 प्रत्याशी चुने जाने हैं। शेष बचे प्रत्याशी के नाम इस प्रकार हैं – नीतीश अग्रवाल, बिशन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राजेश खोखरिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, रमणीक अग्रवाल व राजेंद्र अग्रवाल।।
अग्रवाल सभा कार्यकारिणी चुनाव के चुनाव अधिकारी उमाकांत भारद्वाज ने बताया कि द्विवार्षिक चुनाव हेतु दिनांक 22 जून 2024 दिन शनिवार को दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान स्थानीय अग्रसेन भवन में होगा। शाम 7:30 बजे मतगणना प्रारंभ की जावेगी, तत्पश्चात विजयी निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की जावेगी।