कोरबा(अमर छत्तीसगढ) सरगबुंदिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखण्ड करतला में मनाया गया । विश्व एड्स दिवस स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एंव राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगबुंदिया में एक दिवसीय विश्व एड्स दिवस की जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया ।
जिसमें सरगबुंदिया ( पीएचसी) आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती इंदिरा शर्मा द्वारा हाई स्कूल के बच्चों को एचआईवी/एड्स के रोग के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर सभी हाई स्कूल के बच्चों द्वारा एचआईवी/एड्स होने वाले कारणों एवं बचाव के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती इंदिरा शर्मा द्वारा संक्षेप में बताया गया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में हाई स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे साथ ही स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे स्कूल के प्राचार्य के.के. साहू द्वारा बच्चों को ऐसी जानकारी समय-समय पर देते रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आग्रह किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य एवं स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग के आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती इंदिरा शर्मा, सुश्री रश्मि लक्ष्मण एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लॉक संरक्षक दीपक शर्मा तथा मीडिया प्रभारी दिब्येन्दु मृधा का आभार जताया।